लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)ने नोटिफिकेशन जारी कर होम गार्ड पदों के लिए 165 उम्मीदवारों की भर्ती निरस्त कर दी है. इन उम्मीदवारों को होमगार्ड के पदों पर चयनित किया गया था. रद्द किए गए उम्मीदवारों की सूची यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर डाली है. आप वेबसाइट पर जाकर सूची प्राप्त कर सकते हैं.
बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जिन अभ्यर्थियों की उम्र 22 फरवरी 2018 तक 21 साल की उम्र पूरी नहीं हुई उन्हें छांट दिया गया है. होमगार्ड की पोस्ट के आवेदन के लिए 21 साल न्यूनतम आयु होना जरूरी है. बोर्ड को कई अभ्यर्थियों से शिकायत मिली थीं कि उन्होंने गलती से होम गार्ड की पोस्ट पर आवेदन कर दिया. उन्हें सिविल या पीएसी पदों पर आवेदन करना था.
अब यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने होम गार्ड की पोस्ट के लिए कुल 232 उम्मीदवारों को चयनित किया है. चयनित उम्मीदवारों की सूची भी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है. अब इन उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण से गुजरना होगा. इसके लिए इन्हें बोर्ड के लखनऊ स्थित मुख्यालय में 5 मार्च को उपस्थित होना है.
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें दोनों लिस्ट-
इन 165 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द हुई
CBSE CTET 2019: सीबीएसई सीटेट 2019 एग्जाम के लिए 5 मार्च तक करें आवेदन @ctet.nic.in
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…