नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरियों की बंपर बहाली देखी जा रही है। जहां 60 हजार से ज्यादा कॉन्सटेबल पदों के बाद अब सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स पुलिस की नौकरी चाहते हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक […]
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरियों की बंपर बहाली देखी जा रही है। जहां 60 हजार से ज्यादा कॉन्सटेबल पदों के बाद अब सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स पुलिस की नौकरी चाहते हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जनवरी महीने में खुलेगा। इस नोटिफिकेशन के अनुसार सब-इंस्पेक्टर के कुल 921 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
एसआई के कुल 921 पद भरे जाएंगे। इनमें से 268 पद कॉन्फिडेंशियल कैडर, 449 पद क्लर्क कैडर और 204 पद एकाउंट्स कैडर के हैं। इन पदों को लेकर 28 दिसंबर 2023 को नोटिस जारी किया गया है। जिसके लिए 7 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। लेकिन एप्लीकेशन फीस भरने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2024 तक है। जो कैंडिडेट्स इन पदों पर एप्लाई करना चाहते हैं, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सब-इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए कई प्रकार की योग्यताएं अनिवार्य हैं। इसमें लिपिक पद के लिए ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स जिन्हें कंप्यूटर और टाइपिंग का ज्ञान हो वो आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एकाउंट्स के लिए बीकॉम के साथ कंप्यूटर की जानकारी रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यूपी पुलिस एसआई पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यएस कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं कई राउंड की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, डीवी राउंड, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन, स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट, कैरेक्टर वैरीफिकेशन आदि शामिल हैं। सेलेक्शन के बाद कॉन्फिडेंशियल पदों पर कार्यरत की सैलरी 9300 से 34800 रुपये तक होती है। जबकि क्लर्क और एकाउंट्स की सैलरी 5200 से 20200 रुपये तक है।