UP Police Recruitment 2024: यूपी पुलिस की तरफ 60 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख कल

नई दिल्ली। यूपी में इस समय बड़े स्तर पर भर्तीयां निकाली गई हैं। जिनके लिए आवेदन प्रक्रियाएं काफी समय से चल रही हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस (UP Police Recruitment 2024) में होने जा रही 60 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास […]

Advertisement
UP Police Recruitment 2024: यूपी पुलिस की तरफ 60 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख कल

Sachin Kumar

  • January 15, 2024 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। यूपी में इस समय बड़े स्तर पर भर्तीयां निकाली गई हैं। जिनके लिए आवेदन प्रक्रियाएं काफी समय से चल रही हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस (UP Police Recruitment 2024) में होने जा रही 60 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास आवेदन करने का आखिरी मौका है। यूपी पुलिस के इस बड़े भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया कल यानी 16 जनवरी को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

पदों का विवरण

यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती अभियान (UP Police Recruitment 2024) के अंतर्गत कुल 60244 पदों को पर भर्ती की निकाली गई है। जिनमें से 24102 पद रिजर्व कैटेगरी के लिए हैं। साथ ही EWS वर्ग के लिए 6024 पोस्ट, ओबीसी के लिए 16264 पद, एससी के लिए 12650 पद और एसटी के लिए 1204 पद निर्धारित हैं।

आवश्यक योग्यता

यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती अभियान के तहत, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं/12वीं पास होना आवश्यक हैं। साथ ही सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर मौजूद सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र भरने का पेज खुल जाएगा।
  • उम्मीदवार अपना आवेदन भर दें।
  • अब सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब इस आवेदन पत्र को सबमिट करें।
  • इसके बाद अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें।
  • अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

सीआरपीएफ में होने जा रही बंपर भर्ती, 10वीं पास अभ्यर्थी कर सकेंगे अप्लाई

Advertisement