UP Police Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) कॉन्स्टेबल (Sipahi) लिखित (Likhit) एग्जाम रिजल्ट (Parinam) ऑफिशियल वेबसाइट पर अक्टूबर में जारी होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे.
प्रयागराज. UP Police Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) पुलिस और पीएसी सिपाही 2018 भर्ती का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अक्टूबर में जारी करेगा. हालांकि रिजल्ट किस दिन जारी होगा इस बात का ऐलान बोर्ड ने नहीं किया है. उत्तर प्रदेश यूपीपीआरपीबी पुलिस और पीएसी सिपाही रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक भी तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जारी कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश यूपीपीआरपीबी की मानें पुलिस 31360 और पीएसी के 18208 सहित कुल 49568 का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश यूपीपीआरपीबी पुलिस और पीएसी सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 और 28 फरवरी को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. लिखित एग्जाम में दूसरे की जगह पर पेपर देनें वाले एक गिरोह का पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर भंडाभोड़ किया था. उत्तर प्रदेश यूपीपीआरपीबी पुलिस और पीएसी सिपाही लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी और पीएसटी एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही रिजल्ट ऐसे करें चेक : UP Police Recruitment 2019 How to Check