Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UP Police Recruitment 2018: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान

UP Police Recruitment 2018: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान

UP Police Recruitment 2018: यूपी पुलिस में कांस्टेबलों की 56,808 खाली वैकेंसियों के लिए यूपी पुलिस भर्ती अधिसूचना स्थगित कर दी गई है. जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. यूपी पुलिस भर्ती 2018 के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस में सिविल पुलिस, जेल वार्डन, पीएसी, फायरमैन के विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है.

Advertisement
UP Police Recruitment 2018
  • November 1, 2018 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. UP Police Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में 56,808 पीएसी, जेल वार्डन, फायरमैन पदों के लिए भर्ती की घोषणा की थी. जिसका पंजीकरण 1 नवंबर से शुरू होने वाला था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी पुलिस भर्ती अधिसूचना स्थगित कर दी गई है. अधिसूचना आज जारी होने की संभावना नहीं है.

रिपोर्ट के अनुसार कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण यूपी पुलिस परीक्षा प्राधिकरण ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं कर पाएगा. पिछले हफ्ते जारी किए गए प्रारंभिक अनुसूची के अनुसार सिविल पुलिस और पीएसी के लिए आवेदन पत्र 1 नवंबर से 30 नवंबर तक जमा किए जाने थे. परीक्षा 4 या 5 जनवरी, 2019 को निर्धारित की गई थी.

जबकि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम जून 2019 के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाने थे. सिविल कांस्टेबल के कुल 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. मुख्य सचिव के मुताबिक राज्य पुलिस में 97,000 से अधिक रिक्त पद हैं. उन्होंने कहा कि इन सीटों को परीक्षा और साक्षात्कार के बाद भरा जाएगा.

UPSC CDS I 2019 Exam: 3 फरवरी को होगी यूपीएससी सीडीएस-1 2019 की परीक्षा, ये है पूरी डिटेल

https://www.youtube.com/watch?v=NYATMFWDsYM

Tags

Advertisement