Inkhabar logo
Google News
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, इस लिंक पर देखें परिणाम

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, इस लिंक पर देखें परिणाम

लखनऊ : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इस महीने के अंत तक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की योजना बना रहा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने और परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस लेख में आप रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारी पढ़ सकेंगे।

परीक्षा दो चरणों में आयोजित हुई थी

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित हुई थी। पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को आयोजित हुआ था। वहीं, दूसरा चरण 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित हुआ था। परीक्षा देशभर के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर आयोजित हुई थी, जिसमें करीब 48 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों ने दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक परीक्षा दी थी।

सीएम योगी ने किया था ट्वीट

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी होने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सीएम योगी ने एक पोस्ट कर जल्द से जल्द रिजल्ट तैयार करने के सख्त निर्देश दिए थे। पोस्ट में उन्होंने कहा था कि अक्टूबर के अंत तक रिजल्ट जारी करने की तैयारी करें। ऐसे में उम्मीद है कि इसी हफ्ते रिजल्ट जारी हो सकता है।

रिजल्ट यहां चेक करें

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी सीधे इस लिंक https://uppbpb.gov.in/ के जरिए भी चेक कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों का रोल नंबर इस लिस्ट में होगा, उन्हें भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए योग्य माना जाएगा।

मेडिकल और फिजिकल टेस्ट

आपको बता दें कि पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद पीईटी और पीएसटी की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पीईटी और पीएसटी का आयोजन नवंबर या दिसंबर 2024 के महीने में किया जा सकता है। फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :-

आने वाले साल में NEET UG एग्जाम में होंगे ये बदलाव, इन बातों को करले नोट

NSCL ने निकाली 188 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Tags

Exam resultinkhabarinkhabar hindirecruitmentresultup police constable
विज्ञापन