Advertisement

UP Police Constable Recruitment : कॉन्सटेबल के 60244 पदों के लिए आज से करें आवेदन

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड द्वारा कुछ दिनों पहले ही कॉन्सटेबल पद का नोटिस जारी किया गया था। जिसके लिए आज यानि बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। जो कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की तिथि […]

Advertisement
UP Police Constable Recruitment : कॉन्सटेबल के 60244 पदों के लिए आज से करें आवेदन
  • December 27, 2023 8:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड द्वारा कुछ दिनों पहले ही कॉन्सटेबल पद का नोटिस जारी किया गया था। जिसके लिए आज यानि बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। जो कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की तिथि 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर सर्च करें।
होमपेज पर Recruitment या Career Opportunities पर क्लिक करें।
इस यूपीपीआरपीबी पोर्टल पर आपको अपना अकाउंट खोलना होगा। ऐसा तभी करें अगर आप नए यूजर हों। अगर पहले से एकाउंट हो तो लॉगिन करें।
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अपने एकाउंट में जाएं और कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट के फॉर्म पर क्लिक करें।
जब फॉर्म खुलकर सामने आ जाए जो दिए गए निर्दशों के मुताबिक उसे भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी भी स्कैन कर के संलग्न कर दें।
अगले चरण में एप्लीकेशन फीस दें और सभी डिटेल्स को क्रॉस चेक कर लें।
अब फॉर्म सबमिट करके कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।
अब इसका प्रिंट निकाल लें, ये आपके काम आ सकता है।
अन्य जानकारी या अपडेट पाने के लिए वेबसाइट चेक करते रहें।

जरुरी जानकारी

बता दें कि आवेदन करने के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं और बारहवीं पास करना आवश्यक है।
आवेदक की उम्र 18 से 22 साल होनी चाहिए।
आवेदन के लिए 400 रुपये शुल्क देना होगा।

Tags

000 Posts 000 Vacancies 000 पदों के लिए पुलिस कांस्टेबल भर्ती 000 पदों के लिए यूपी पुलिस भर्ती 2023 000 रिक्तियों की घोषणा की 60 60244 पदों के लिए यूपी पुलिस भर्ती 2023 employment news Employment News in Hindi government job inkhabar job news jobs 2023 Jobs in india Naukri Samachar Permanent Job rojgar samachar sarkari naukri up police up police bharti 2023 UP Police Bhartiyan UP Police Bumper Bharti 2023 UP Police Constable Bharti 2023 UP Police Constable Recruitment 2023 UP Police Constable Recruitment for 60 UP Police Jobs UP Police Naukriyan UP Police Recruitment 2023 UP Police Recruitment 2023 for 60 UP Police Recruitment 2023 for 60244 Posts UP Police Recruitment 2023 for 60244 Posts registration begins today UP Police Recruitment 2023 for 60244 Posts registration begins today 27 december uppbpb.gov.in upprpb UPPRPB Announces 60 UPPRPB Constable Posts UPPRPB UP Police Recruitment 2023 गवर्नमेंट जॉब जॉब न्यूज नौकरियाँ 2023 नौकरी समाचार यूपी 60 यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती यूपी पुलिस जॉब्स यूपी पुलिस नौकरियां यूपी पुलिस बंपर भर्ती 2023 यूपी पुलिस भर्तियां यूपी पुलिस भर्ती 2023 यूपी पुलिस भर्ती 2023 के लिए 60244 पदों के लिए पंजीकरण आज से शुरू यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट 2023 यूपीपीआरपीबी कांस्टेबल पद यूपीपीआरपीबी ने 60 यूपीपीआरपीबी यूपी पुलिस भर्ती 2023 रोजगार समाचार सरकारी नौकरी स्थायी नौकरी हिंदी में रोजगार समाचार
Advertisement