Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UP Police Constable Recruitment 2018ः सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा रद्द, 10 लाख स्टूडेंट्स को दोबारा देना होगा पेपर

UP Police Constable Recruitment 2018ः सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा रद्द, 10 लाख स्टूडेंट्स को दोबारा देना होगा पेपर

उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई पुलिस कॉन्सटेबल की परीक्षा में गलत पेपर बांट दिए गए. जिसके चलके दूसरी पाली की परीक्षा की निरस्त करनी पड़ी. अब करीब 10 लाख स्टूडेंट्स को दोबारा पेपर देना होगा. परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.

Advertisement
up police constable
  • August 9, 2018 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊः यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के माध्यम से होने वाली पुलिस एवं पीएसी के 41520 पदों पर निकाली भर्तियों के लिए आयोजित परीक्षा में बड़ी चूक सामने आने के बाद सेकेंड शिफ्ट यानी दूसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई है. जिसके चलते अब 10 लाख स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देनी होगी. बताया जा रहा है कि परीक्षा के आयोजन के दौरान दो केंद्र पर गलत प्रश्नपत्र बांट दिए गए जिस कारण पूरी परीक्षा की कैंसल करनी पड़ी. दोबारा पेपर कब होगा अभी इससे संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने गलत प्रश्नपत्र बांटने की चूक के लिए परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक, पुलिस प्रेक्षक साथ ही परीक्षा कराने वाली संस्था के प्रतिनिधि और इससे जुड़े अन्य दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने का फैसला किया है. गौतलब है कि ये परीक्षा राज्य के 860 केंद्र पर 18 और19 जून को दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी. जिसके बाद सामने आया कि प्रथम और दूसरी पाली में बांटे गए प्रश्नपत्रों में कोई अंतर नहीं था.

जिसके बाद बोर्ड ने टाटा कंसल्टेंसी से जवाब मांगा जो कि परीक्षा आयोजित कराती है. साथ ही इस गड़बड़ी को लेकर हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल हुईं. जांच के बाद पता लगा कि इलाहाबाद के परीक्षा केंद्र गुरु माधव प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज में 18जून को पहली परीक्षा में दूसरी पाली के पेपर बांट दिए गए थे. साथ ही 19 जून को एटा के श्री पीपीएस कॉलेज में पहली पाली में दूसरी पाली का पेपर और दूसरी पाली में पहली पाली का पेपर स्टूडेंट्स को बांट दिया गया. 

यह भी पढ़ें- Indian Army Recruitment 2018: इंडियन आर्मी में लॉ ग्रेजुएट को नौकरी का सुनहरा मौका, @ joinindianamy.nic.in पर करें अप्लाई

UPSC CDS II exam 2018: कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज़ परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी @ upsconline.nic.in पर करें आवेदन

https://youtu.be/fyWOrHCV1qo

 

 

 

 

Tags

Advertisement