UP Police Constable Promotion: उत्तर प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर काफी समय से नाराज चल रहे यूपी पुलिस कांस्टेबलों को योगी सरकार ने दीवाली का तोहफा दिया है. दीवाली के मौके पर योगी सरकार ने 25 हजार सिपाहियों का प्रमोशन करके हेड कांस्टेबल बनाने का फैसला किया है. इसके लिए आदेश जारी किया जा चुका है.
लखनऊ. UP Police Constable Promotion: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस के नाराज सिपाहियों को दीवाली का तोहफा देते हुए प्रमोट करके हेड कॉन्स्टेबल बनाने का फैसला किया है. सरकारी आदेश के अनुसार 1975 से 2004 तक भर्ती होने वाले सिपाहियों को प्रमोशन देकर हेड कॉन्स्टेबल बनाया जाएगा. बता दें कि इससे पहले राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते 6 हजार कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल बनाने का ऐलान कर चुकी है.
पुलिस भर्ती बोर्ड ने डीजीपी ओपी सिंह के आदेश के बाद 25,091 सिपाहियों (आरक्षी) को मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) पद पर प्रमोशन के आदेश को हरी झंडी दे दी है. बता दें कि इससे पहले साल 2016 में 8,762 और साल 2017 में 5030 सिपाहियों को हेड कांस्टेबल के पद पर प्रोन्नत किया गया था. पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है.
इस संबंध में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग में 1975 से लेकर 2004 तक के काफी सिपाहियों को प्रमोशन नहीं मिला था, जिसके कारण करीब 29,000 हेड कांस्टेबलों के पद खाली थे. सिपाहियों को प्रमोशन देने का प्रस्ताव पिछले दिनों पुलिस भर्ती बोर्ड को भेजा गया था. जिसके बाद 25091 सिपाहियों को प्रमोशन की मंजूरी मिल गई है.
माना जा रहा है कि योगी सरकार ने रुठे हुए सिपाहियों को मनाने के लिए ये कदम उठाया है. क्योंकि विवेक तिवारी हत्या मामले में आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी के बाद सिपाहियों में काफी नाराजगी थी. सिपाहियों ने इसके विरोध में 5 अक्टूबर को काला दिवस मनाया था.
https://www.youtube.com/watch?v=_NuktKYDnso
https://www.youtube.com/watch?v=WR9SZ53O5KM