नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से शुक्रवार यानी 17 फरवरी से यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा 2024 (UP Police Constable Exam) का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि ये परीक्षा दो दिन यानी कि 17 और 18 फरवरी के दिन आयोजित होगी। जानकारी के अनुसार, इस बीच परीक्षा से जुड़े कुछ सेंटर्स […]
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से शुक्रवार यानी 17 फरवरी से यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा 2024 (UP Police Constable Exam) का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि ये परीक्षा दो दिन यानी कि 17 और 18 फरवरी के दिन आयोजित होगी। जानकारी के अनुसार, इस बीच परीक्षा से जुड़े कुछ सेंटर्स को बदल दिया गया है। इसकी जगह अब नए केंद्र निर्धारित किए गए हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से परीक्षा केंद्र बदले गए हैं नए सेंटर कहां बनाए गए हैं।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिन पांच जिलों को बदला गया है, वो हैं- कौशांबी, गाजियाबाद, सीतापुर, संभल और लखीमपुर खीरी। बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा(UP Police Constable Exam) सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए 2300 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही परीक्षा में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतज़ाम भी किए गए हैं। जिसके लिए फिंगर प्रिंट, फेस रिकग्निशन जैसे कई तरीकों को अपनाया जाएगा। यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा की इस परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन परीक्षा सेंटर्स को बदला गया है और उनकी जगह अब जिस नए सेंटर पर परीक्षा होनी है, उनके नाम बताए गए हैं। जिसमें पहले कौशांबी के हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी महोबा में परीक्षा होनी थी। इस केंद्र का बदला गया है और सही नाम है हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी, कौशांबी। इसके अलावा गाजियाबाद का सेंटर पहले रॉयल जे इंस्टीट्यूट था, जिसका सही पता है – रॉयल एजुकेशन इंस्टीट्यूट एनएच 24, डासना, गाजियाबाद।
वहीं सीतापुर के पहले परीक्षा केंद्र का नाम आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तारिनपुर था। लेकिन इसका सही नाम – आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, करसाला रोड, नेपलापुर, सीतापुर है। इसके अलावा संभल के परीक्षा केंद्र का पुराना पता – एमजीएम डिग्री कॉलेज, चंदौसी, संभल था, जो कि अब – एमजीएम डिग्री कॉलेज, संभल है। साथ ही लखीमपुर खीरी का पुराना केंद्र – कृषक समाज इंटर कॉलेज, देवकली रोड, लखीमपुर खीरी था। इसका सही नाम – कृषक समाज इंटर कॉलेज, फत्तेपुर, लखीमपुर खीरी है।
इसके अलावा, यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा(UP Police Constable Exam) से संबंधित किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार, यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in. है।
ये भी पढ़ें- भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, जानें डिटेल