September 30, 2024
UP Police Computer Operator: UP पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर के 930 पदों पर निकाली भर्ती

UP Police Computer Operator: UP पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर के 930 पदों पर निकाली भर्ती

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : January 3, 2024, 8:38 pm IST

नई दिल्ली। इस समय यूपी पुलिस में सरकारी नौकरियों की बहार आई हुई है। जहां एक के बाद एक वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है। ऐसे में यूपी पुलिस प्रमोशन एंड रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर(UP Police Computer Operator) पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वो रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।

जान लें जरूरी तारीख

बता दें कि रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर(UP Police Computer Operator) के कुल 930 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए 7 जनवरी 2024 से आवेदन शुरू होंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2024 है। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 30 जनवरी 2024 तक है।

ऑनलाइन करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड के कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए पदों के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाना होगा। यहां से आप अन्य जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा।

आवश्यक योग्यता

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड के कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। इसके साथ ही उसके पास कंप्यूटर नॉलेज में ‘ओ’ सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। साथ ही आवेदक की उम्र 18 से 28 साल होनी चाहिए, आयु की गिनती 1 जुलाई 2023 से की जाएगी।

ऐसे होगा सेलेक्शन

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है। इन सभी चरणों को पास करने वाले कैंडिडेट का चयन ही अंतिम होगा। साथ ही बता दें कि सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन