नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यूपी पीसीएस प्री एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. यूपी पीएससी की ओर से पीसीएस प्री एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. प्री एग्जाम में 15 हजार 66 अभ्यर्थी पास हुए है हैं, ये अभ्यर्थी मेंस एग्जाम में शामिल हो सकेंगे. बता दें, पीसीएस प्री एग्जाम 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी.
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग ने अभ्यर्थियों के रिजल्ट की पीडीएफ जारी कर दी है. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा का शेड्यूल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम में 15066 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. पास अभ्यर्थियों को मेंस एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा. बता दें, आयोग ने परीक्षा आयोजित करने के करीब दो महीने बाद रिजल्ट जारी किया है। प्री एग्जाम में कुल 5,76,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 2,41,212 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। बता दें, PCS 2024 एग्जाम के जरिए 220 पदों पर भर्ती की जाएगी।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद होमपेज पर ही रिजल्ट का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद रिजल्ट की पीडीएफ फाइल पर क्लिक करके उसे ओपन करें।
अभ्यर्थी अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट सर्च कर सकते हैं .
यह भी पढ़ें :-