UP PCS Interview Call Letter 2016: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य /अपर सबोर्डिनेट सेवा परीक्षा 2016 के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी किया है. कैंडिडेट्स uppsc.up.nic.in लिंंक पर जाकर यूपी पीसीएस इंटरव्यू कॉल लेटर 2016 डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य /अपर सबोर्डिनेट सेवा परीक्षा 2016 के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी किया है. लिखित परीक्षा पास करने वाले सभी लोग यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू 10 दिसंबर 2018 को आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दिन सभी आवश्यक दस्तावेज लाना जरूरी है. यूपीपीएससी यूपीपीसीएस मेन्स रिजल्ट 2016 के अनुसार, कुल 1993 उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले स्तर यानी इंटरव्यू के लिए योग्य घोषित किया गया है. उम्मीदवार सीधे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यूपी पीसीएस साक्षात्कार कॉल लेटर 2016 डाउनलोड कर सकते हैं- @uppsc.up.nic.in
यूपी पीसीएस इंटरव्यू कॉल लेटर 2016 डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
-ऑनलाइन डीटेल भरने के लिए संयुक्त राज्य के तहत संयुक्त राज्य / अपर सबोर्डिनेट सेवा परीक्षा 2016 (पीसीएस -2011) के लिए इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करें.
-रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्म तिथि, लिंग, लेनदेन आईडी, श्रेणी आदि दर्ज करें और मान्य बटन पर क्लिक करें.
-व्यक्तिगत, अकादमिक और अन्य डीटेल भरें और सब्मिट करें.
-अपनी डिटेल्स को चेक करें और यदि आप एडिट करना चाहते हैं, तो मोडीफाई बटन पर क्लिक करें.
-यदि एडिट की कोई आवश्यकता नहीं है तो आगे बढ़ें बटन पर क्लिक करें.
-अटैस्ट कोड भरें और लास्ट सबमिट पर क्लिक करें.
-डीटेल जमा करने के बाद, आवश्यक डॉक्यूमेंट और इंटरव्यू लेटर डाउनलोड पर क्लिक करें.
-कैंडिडेट भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.
https://youtu.be/P2E8XNCWy48