UP NEET UG 2019 2nd Round Allotment Results: उत्तर प्रदेश नीट (NEET) यानी कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की दूसरे राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.upneet.gov.in पर आज जारी की जाएगी. यूपी नीट दूसरी काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद इन स्टेप्स के साथ चेक कर सकेंगे.
लखनऊ. UP NEET UG 2019 2nd Round Allotment Results: उत्तर प्रदेश नीट (NEET) यानी कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सेकेंड राउंड काउंसलिंग रिजल्ट 2 अगस्त को जारी की गई थी. लेकिन मशीनी त्रुटियों के कारण विभाग ने लिस्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upneet.gov.in से हटा लिया. मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफिशियल की मानें तो लिस्ट की गलतियों को सुधारकर विभाग द्वारा फ्रेश लिस्ट आज 5 अगस्त यानी कि सोमवार को जारी की जा सकती है. ऑफिशियल की मानें तो इस लिस्ट में कुछ स्टूडेंट के नामों में गलतियां थी.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश नीट के तहत राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए दूसरी काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में 22 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित की गई थी. यूपी नीट दूसरी काउंसलिंग में राज्यभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जबकि पहली काउंसलिंग जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की गई थी.
यूपी नीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे करें चेक : UP NEET 2nd Round Allotment Results How to Check