UP Lekhpal Recruitment Notification 2019: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) जल्द ही लेखपाल के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी कर रहा है. इसी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत लेखपाल के 6000 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर लेखपाल के पदों पर आवेदन कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश. UP Lekhpal Recruitment Notification 2019: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) जल्द ही लेखपाल के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी कर रहा है. इसी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत लेखपाल के 6000 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. लेखपाल के पदों को दो श्रेणियों राजस्व लेखपाल और चकबंदी लेखपाल में बांटा गया है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर लेखपाल के पदों पर आवेदन कर सकेंगे.
बता दें कि किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से बारहवीं या उसके समकक्ष परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार लेखपाल पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार के पास कंप्यूटर की जानकारी भी होना आवश्यक है. लेखपाल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों कों इंटरव्यू परीक्षा नहीं देनी होगा. उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा के परिणाम के आधार पर किया जाएगा. राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से जारी बयान के मुताबिक जल्द ही लेखपाल के 6000 रिक्त पदों पर उम्मीवारों की भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी.
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल के 4500 और चकबंदी लेखपाल के 1500 पदों पर उम्म्मीदावरों की भर्ती करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक भर्ती की यह पूरी प्रक्रिया आने वाले दो महीनों में पूरी कर ली जाएगी. उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग में नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए ये बेहद शानदार मौका है. लेखपाल भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की तरफ से चकंबदी लेखपाल के पदों पर आवेदन मांगे गए थे. यूपीएसएससी की तरफ से इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चकबंदी लेखपाल के 1364 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी थी. हालांकि बाद में इस भर्ती प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने रोक दिया था. अब चकबंदी लेखपाल के इन्ही पदों को लेखपाल भर्ती में शामिल किया गया था.
UP Lekhpal Recruitment 2019 के लिए ऐसे करें अप्लाई