UP JEE BEd 2021: बीएड कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) की एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो गई है. परीक्षा 19 मई को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी 1500 रुपये का आवेदन शुल्क 18 फरवरी से 15 मार्च तक जमा कर सकते हैं. 16 मार्च से 22 मार्च तक आवेदन जमा करने वालों के लिए 500 रुपये का अतिरिक्त विलंब शुल्क भी लागू होगा.
UP JEE BEd 2021: यूपी जेईई बीएड 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए कुशखबरी है. दरअसल बीएड कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) की एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बीएड प्रवेश परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
परीक्षा 19 मई को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी 1500 रुपये का आवेदन शुल्क 18 फरवरी से 15 मार्च तक जमा कर सकते हैं. 16 मार्च से 22 मार्च तक आवेदन जमा करने वालों के लिए 500 रुपये का अतिरिक्त विलंब शुल्क भी लागू होगा. यूपी के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त शुल्क 250 रुपये होगा. यूपी के आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 750 रुपये है, जबकि अन्य राज्यों के आरक्षित उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 1500 रुपये रहेगा.
परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड में शामिल होने के पात्र होंगे. काउंसलिंग सेशन भी लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाएगा. काउंसलिंग सेशन के जरिए मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे. परीक्षा बहुविकल्पीय होगी और इसमें 200 नंबरों के लिए दो पेपर होंगे. कुल 100 सवाल होंगे और हर सवाल दो अंकों का होगा. पेपर -1 में सामान्य ज्ञान और लैंग्वेज से प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि दूसरे पेपर में सामान्य जागरूकता और विषय विशेष से 50 प्रश्न होंगे.
OSSC Mains Admit Card 2021: OSSC मेंस एग्जाम 2021 एडमिट कार्ड जारी, @ossc.gov.in