लखनऊ. UP DElEd 3rd Semester Result 2019: उत्तर प्रदेश डीएलएड (UP DElEd) थर्ड सेमेस्टर रिजल्ट 2019 आज कभी भी जारी हो सकता है. यूपी डीलेड यानी यूपी डीईएलईडी थर्ड सेमेस्टर रिजल्ट 2019 जारी होने के बाद स्टूडेंट यूपी डीएलएड की वेबसाइट examregulatoryauthorityup.in पर जाकर UP DElEd 3rd Semester Result 2019 देख सकते हैं. यहां बता हूं कि रिजल्ट ऑनलाइन तरीके से ही जारी किया जाएगा, इसलिए अभ्यर्थी इस उम्मीद में न रहें कि उन्हें कॉलेज या अन्य साधनों से रिजल्ट का पता चलेगा. स्टूडेंट को करना बस ये है कि वे उपर्युक्त वेबसाइट पर जाकर यूपी डीएलएड थर्ड सेमेस्टर रिजल्ट 2019 देख लें. यूपी डीलेड तीसरा सेमेस्टर रिजल्ट 2019 जारी होते ही रिजल्ट डाउनलोड करने वाला लिंक एक्टिवेट हो जाएगा, जिसके बाद अभ्यर्थियों को आसानी होगी.
अभ्यर्थियों को बता दूं कि UP D.El.Ed 3rd semester 2019 बीते हफ्ते ही जारी होने वाला था, लेकिन आगरा, देवरिया और बाराबंकी सेंटर से मार्कशीट नहीं मिलने की वजह से डीलेड थर्ड सेमेस्टर रिजल्ट 2019 जारी नहीं किया गया. जन्माष्टमी की वजह से मार्कशीट तय समय पर नहीं तैयार हो पाया. उल्लेखनीय है कि यूपी डीएलएड की हर साल एक लाख से ज्यादा सीटें होती हैं, जिसके लिए लाखों स्टूडेंट एग्जाम देते हैं और टीचर बनने की ख्वाहिश पालते हैं. डीएलएड करने के बाद अभ्यर्थियों के पास बीएड करने का विकल्प होता है. इस साल 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स यूपी डीएलएड थर्ड सेमेस्टर एग्जाम में शामिल हुए थे. डीलेड थर्ड सेमेस्टर रिजल्ट 2019 में पास होने वाले अभ्यर्थी इस साल यानी CTET December 2019 एग्जाम में हिस्सा ले सकते हैं.
ऐसे देखें और डाउनलोड करें UP DElEd 3rd Semester Result 2019:
– उत्तर प्रदेश डीएलएड थर्ड सेमेस्टर रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले यूपी एग्जाम रेगुलेटरी अथॉरिटी की वेबसाइट examregulatoryauthorityup.in पर जाएं.
– इसके बाद होमपेज पर दिख रहे results सेक्शन पर क्लिक करें.
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर अभ्यर्थी अपना साल और एग्जामिनेशन टाइप मेंशन करें.
– इसके बाद यूपी डीएलएड थर्ड सेमेस्टर रिजल्ट 2019 आपके सामने होगा.
– यूपी डीलेड थर्ड सेमेस्टर रिजल्ट 2019 देखने के बाद स्टूडेंट्स इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें, ताकि जरूरत पड़ने पर आप उसे इस्तेमाल में ला सकें.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
View Comments
RESULT