Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UP D.El.Ed 2019 Result: उत्तर प्रदेश बीटीसी, डीएलएड 2019 के परीक्षा परिणाम btcexam.in पर घोषित, जानें कैसे करें चेक

UP D.El.Ed 2019 Result: उत्तर प्रदेश बीटीसी, डीएलएड 2019 के परीक्षा परिणाम btcexam.in पर घोषित, जानें कैसे करें चेक

UP D.El.Ed 2019 Result: उत्तर प्रदेश बीटीसी, डीएलएड 2019 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. ये पहले सेमेस्टर के लिए घोषित किए गए हैं. जो छात्र परिक्षा में उपस्थित हुए थे वो परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in और updeledinfo.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
UP D.El.Ed 2019 Result
  • April 27, 2019 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश बीटीसी, डीएलएड 2019 के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं. डीएलएड पहले सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए गए हैं. जो छात्र परिक्षा में उपस्थित हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in और updeledinfo.in पर अपने परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. यूपी डीएलएड के पहले सेमेस्टर 2019 की परीक्षा उत्तर प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जो भी छात्र पहले सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in और updeledinfo.in पर नीचे दिए स्टेप्स की मदद से परिणाम चेक कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश बीटीसी, डीएलएड 2019 के परीक्षा परिणाम कैसे करें चेक

  1. यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in और updeledinfo.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट के होमपेज पर पहले सेमेस्टर 2019 के परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  4. नए पेज पर अपने पहले सेमेस्टर 2019 का रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकी पूछी गई जानकारी भरें.
  5. सब्मिट पर क्लिक करें.
  6. पहले सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएंगे.
  7. अपने परीक्षा परिणाम डाउनलोड करके भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें.

उत्तर प्रदेश डीएलएड परीक्षा का आयोजन सालाना तौर पर किया जाता है. छात्र जो डीएलएड परीक्षा पास कर लेते हैं वो कक्षा एक से कक्षा आठ के छात्रों को पढ़ाने के लिए उत्तर्णी हो जाते हैं. इस साल कुल 1,91,111 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था. इनमें से केवल 1,89,938 छात्र ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे. डीएलएड परीक्षा एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम है जो शिक्षक बनने के लिए छात्रों को ट्रेनिंग देने के लिए आयोजित की जाती है.

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन उन सभी उम्मीदवारों के लिए दो साल का व्यावसायिक अनिवार्य पाठ्यक्रम है जो उत्तर प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त और निजी कॉलेजों और संस्थानों में पढ़ाना चाहते हैं. यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम कक्षा 1 से कक्षा 8 तक पढ़ाने में सक्षम होने के लिए पूर्व-अपेक्षित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है.

SSC JHT Result 2018 Declared: एसएससी ने अडिशनल कैंडिडेट्स के लिए जेएचटी रिजल्ट 2018 जारी किया @ ssc.nic.in

RRB JE Exam 2019 Update: आरआरबी ने जारी की भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए जरूरी अधिसूचना, rrbonlinereg.in पर पढ़ें

Tags

Advertisement