लखनऊ : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) अब बहुत जल्द लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने हाल ही में इस परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। जो अब खत्म होने वाला है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से भी परीक्षा के नतीजों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। X पर पोस्ट के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों की पूरी जांच करने और विषय विशेषज्ञों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर UPPRPB की ओर से फाइनल आंसर की प्रकाशित कर दी गई है। यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। पोस्ट में आगे कहा गया है कि लिखित परीक्षा के नतीजे जल्द जारी करने के लिए काम किया जा रहा है। नवंबर के तीसरे सप्ताह में चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जा सकती है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर की के बाद अब फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। इसके बाद रिजल्ट के साथ ही यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। इस प्रक्रिया में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें :-
शीतकालीन सत्र में सबसे ज्यादा नजर वक्फ बिल पर टिकी रहेगी। इस बिल को लेकर…
IMD ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है. दक्षिण केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र…
कालाष्टमी व्रत का विशेष महत्व है। भगवान काल भैरव का व्रत रखने से जीवन में…
दुष्कर्म का यह मामला सिधौली कोतवाली इलाके का है। किशोरी ने आरोप लगाया है कि…
पीएम ने गुयाना में जॉर्जटाउन में महात्मा गांधी स्मारक पर राम भजन कार्यक्रम में हिस्सा…
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी आज से शुरू हो रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का…