November 2, 2024
Advertisement
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब आएगा रिजल्ट

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब आएगा रिजल्ट

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : November 2, 2024, 8:34 pm IST
  • Google News

लखनऊ : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) अब बहुत जल्द लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकेंगे।

UP Police Constable- INKHBAR

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने हाल ही में इस परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। जो अब खत्म होने वाला है।

X पर किया पोस्ट

 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से भी परीक्षा के नतीजों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। X पर पोस्ट के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों की पूरी जांच करने और विषय विशेषज्ञों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर UPPRPB की ओर से फाइनल आंसर की प्रकाशित कर दी गई है। यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। पोस्ट में आगे कहा गया है कि लिखित परीक्षा के नतीजे जल्द जारी करने के लिए काम किया जा रहा है। नवंबर के तीसरे सप्ताह में चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जा सकती है।

कब हुई थी परीक्षा?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर की के बाद अब फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। इसके बाद रिजल्ट के साथ ही यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। इस प्रक्रिया में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें :-

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन