लखनऊ : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) अब बहुत जल्द लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने हाल ही में इस परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। जो अब खत्म होने वाला है।
UPPRPB द्वारा आरक्षी भर्ती- 2023 की लिखित परीक्षा के परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण कर तथा विषय विशेषज्ञों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी दिनांक 30/10/24 को प्रकाशित की गई है। यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://t.co/JM9e8NRaD6 व…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) November 2, 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से भी परीक्षा के नतीजों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। X पर पोस्ट के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों की पूरी जांच करने और विषय विशेषज्ञों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर UPPRPB की ओर से फाइनल आंसर की प्रकाशित कर दी गई है। यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। पोस्ट में आगे कहा गया है कि लिखित परीक्षा के नतीजे जल्द जारी करने के लिए काम किया जा रहा है। नवंबर के तीसरे सप्ताह में चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जा सकती है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर की के बाद अब फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। इसके बाद रिजल्ट के साथ ही यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। इस प्रक्रिया में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें :-