Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UP Boards 2019: परीक्षा के दौरान चीटिंग रोकने के लिए बढ़ी चेकिंग, 5 दिन में 5.10 लाख छात्रों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा

UP Boards 2019: परीक्षा के दौरान चीटिंग रोकने के लिए बढ़ी चेकिंग, 5 दिन में 5.10 लाख छात्रों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा

UP Boards 2019: यूपी बोर्ड की परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए किए गए कठोर उपायों के परिणामस्वरूप 5,10,712 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के पांचवें दिन गुरुवार तक परीक्षाओं में अपना पेपर छोड़ दिया.

Advertisement
UP Board Exams
  • February 14, 2019 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. अभी उत्तर प्रदेश में 10 वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही हैं. इन परीक्षा के शुरु होने से पहले ही प्रशासन ने चीटिंग रोकने के लिए कड़े कदम उठा लिए थे. छात्रों द्वारा अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए कठोर उपाय उठाए जा रहे हैं. हालांकि इसके परिणामस्वरूप 5,10,712 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के पांचवें दिन यानि गुरुवार तक यूपी बोर्ड परीक्षाओं में अपना पेपर छोड़ दिया. परीक्षा के तीसरे दिन यानि मंगलवार को 2,72,452 छात्रों ने अपनी हिंदी परीक्षा छोड़ दी.

बुधवार तक 4,66,161 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी थी. राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, परीक्षा में ना आने वाले 5.10 लाख छात्र वो हैं जिन्होंने अपना पंजीकरण विभिन्न जिलों से अवैध रूप से करवाया था. उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र के साथ पहचान प्रमाण लाना आवश्यक था इसलिए कई ने सुरक्षा उपायों से बचने के लिए परीक्षा भी छोड़ दी. उन्होंने कहा, ‘इस बात पर गर्व करना चाहिए कि बोर्ड परीक्षाओं की पवित्रता सख्ती के कारण बहाल हो गई है. अतीत में सीमावर्ती राज्यों से कक्षा 5 के ड्रॉपआउट भी यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करते थे. अब ऐसी सभी गैरकानूनी प्रथाओं को रोक दिया गया है.’

उन्होंने बताया कि इस साल 75 जिलों से केवल 144 नकलची पकड़े गए. दिनेश शर्मा ने बताया कि, ‘यह एक बड़ी उपलब्धि है कि छात्रों ने परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी की है और बोर्ड में पंजीकरण करवाने वाले 58 लाख उम्मीदवारों में से केवल 144 नकल करते हुए पकड़े गए हैं. नीना श्रीवास्तव, सचिव, यूपी बोर्ड ने कहा, ‘यह संख्या अभी बढ़ सकती है क्योंकि 75 जिलों के आंकड़ें अभी गिने जा रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि, ‘नकल रोकने के लिए और अवैध रूप से पंजीकरत छात्रों को परीक्षाओं में उपस्थित होने से दूर रखने के लिए सख्त उपाय उठाए गए हैं. सभी के पंजीकरण की गहन जांच की गई है. सीसीटीवी कैमरा के साथ, हमने परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग को समाप्त करने के लिए वॉयस रिकॉर्डर प्रणाली की शुरुआत की है.’ इस साल बोर्ड परीक्षा में 58,06,922 छात्र पंजीकृत हुए थे. इनमें से 31,95,603 हाईस्कूल और 26,11,319 इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए हैं.

https://www.dailymotion.com/video/x72emv9

CBSE Class 12 Board Exam 2019: सीबीएसई 12वीं एग्जाम 2019 में शामिल होने वाले छात्र रखें इन बातों का ख्याल

Tags

Advertisement