UP Board results 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा 2019 का रिजल्ट 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक जारी कर सकता है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इंटरमीडिएट और हाईस्कूल 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
प्रयागराज. UP Board results 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 2019 इंटरमीडिएट एंड हाईस्कूल रिजल्ट अप्रैल में जारी हो सकता है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की सचिव नीना श्रीवास्तव की मानें तो इंटरमीडिएट एंड हाईस्कूल परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरी कर लिया गया है और जल्द ही इंटरमीडिएट एंड हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट upmspresults.up.nic.in पर जारी करेगा.
रिपोर्ट्स की मानें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 2019 इंटरमीडिएट एंड हाईस्कूल रिजल्ट 15 से 25 अप्रैल 2019 तक जारी करेगा. पिछले वर्ष यानी कि 2018 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 2019 इंटरमीडिएट एंड हाईस्कूल रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 2019 इंटरमीडिएट एंड हाईस्कूल परीक्षा में कुल 58 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इंटरमीडिएय और हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) देश का सबसे बोर्ड है जहां इतनी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 2019 की परीक्षा में नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया था.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा सभी सेंटरों पर सीसीटीवी के अलावा वॉयस रिकॉर्डर लगाए गए थे. बोर्ड द्वारा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस बलो की तैनाती की गई थी.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ भी सख्त थे. सीएम खुद अधिकतर सेंटरों की पल-पल की जानकारी वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए ले रहे थें.