प्रयागराज. UP Board Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं में सफल अभ्यर्थियों को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्वी यूपी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गांधी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में गौतम रघुवंशी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है जबकि 12वीं में तनू तोमर ने टॉप किया है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लड़कियों की अपेक्षा लड़कों ने अधिक अंक हासिल किया है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाईस्कूल में टॉप करने वाले गौतम रघुवंशी, शिवम, तनुजा और इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले तनू तोमर, भाग्या उपाध्याय व अकांक्षा शुक्ला को बधाई देते हुए कहां कि छात्रों को यह समझना चाहिए कि यह सिर्फ जीवन की पहली सफलता है और जिंदगी में अभी और ऐसे कई चरण आएंगे.
पूर्वी यूपी की कांग्रेस महासचिव ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं सफल हुए सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जिंदगी में जो कठिन परिश्रम करते हैं वो ऊचाइंयों को छूते हैं.
यूपी बोर्ड 10वीं 2019 की परीक्षा में कुल 31,92,587 छात्र शामिल हुए थें जबकि इंटरमीडिएट में कुल 28,39284 छात्र शामिल हुए थे. इस बार 10वीं में कुल 70.06 और 12वीं में कुल 80.07 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतमजाम किया था. सभी सेंटरों पर सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा एजुकेशन मीनिस्टर/डेप्यूटी सीएम दिनेश शर्मा ने एग्जाम के दौरान कई परीक्षा सेंटरों का निरीक्षण भी किया था.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…