लखनऊः यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा मंगलवार के शुरू हो गई. इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 67 लाख से ज्यादा विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. जो पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक है. इस बार बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं साथ ही जिलाधिकारी और स्कूल के प्रिंसिपल को भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
पिछले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 34,01,511 छात्रों ने जबकि 12वीं की परीक्षा में कुल 26,54,492 छात्रों ने हिस्सा लिया था. वहीं इस बार 10वीं की परीक्षा में 37,12,508 छात्र जबकि 12वीं की परीक्षा में कुल 30,17,032 छात्र शामिल है. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से कराए जाने को लेकर बोर्ड के अधिकारी सहित राज्य की सरकार तमाम दावे कर रही हैं.
बता दें कि इस बार हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में 67 लाख से अधिक परीक्षार्थी 8549 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. हाईस्कूल की परीक्षा जहां 6 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेंगीं तो वहीं इण्टर की परीक्षाओएं 6 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगीं. वैसे तो योगी सरकार में होने जा रही पहली बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जहां काफी पहले शुरू कर दी गईं थी. वहीं इस बार अक्टूबर के महीने में ही करीब तीन माह पहले बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- KVS admit card 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने लाइब्रेरियन और गैर-अध्यापन पदों के एडमिट कार्ड किए जारी
UP Board Exam 2018: इन टिप्स को आजमाएं और एग्जाम के भूत को दूर भगाएं
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…