लखनऊ. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के अनुसार 12वीं के नतीजे पहले घोषित किए जाएंगे, उसके एक घंटे बाद 10वीं का रिजल्ट आउट होगा. बोर्ड की वेबसाइट पर बताया गया है कि इंटरमीडिएट का रिजल्ट रविवार दोपहर 12.30 बजे और हाईस्कूल का रिजल्ट 1.30 बजे घोषित किया जाएगा. दोनों कक्षाओं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा. अत 12वीं कक्षा के छात्र 12.30 बजे के बाद और 10 के छात्र 1.30 बजे के बाद अपना रिजल्ट upresults.nic.in और indiaresults.com पर देख सकते हैं. वहीं इस बार दोनों कक्षाओं के टॉपर्स की कापियां आनलाइन सार्वजनिक की जाएंगी.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कई राज्यों में टॉपर्स की लिस्ट में घोटाले के चलते इस साल से टॉप 20 छात्रों की लिस्ट ऑनलाइन सार्वजनिक करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉप 20 छात्रों की कापियां सार्वजनिक होंगी. बता दें कि पिछले साल बिहार में टॉपर्स के मामले में बड़ा घोटाला सामने आया था. जिसे देखते हुए यूपी बोर्ड ने इस साल पारदर्शिता बरतते हुए टॉपर्स की कापियां सार्वजनिक करने का फैसला किया है. वहीं बताया जा रहा है कि बोर्ड ने ये कदम शिक्षामंत्री और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के कहने पर उठाया है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में करीब 66 लाख 37 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन सरकार की नकल पर लगाम लगाने के चलते करीब साढे 11 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं 06 फरवरी से शुरु हुई थी और 12 मार्च को खत्म हुई थीं.
10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्रा कैसे देखें अपना रिजल्ट
1- 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्रा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
2- 10वीं कक्षा के छात्र-छात्रा 10वीं कक्षा रिजल्ट 2018 पर क्लिक करें.
3- 12वीं कक्षा के छात्र-छात्रा 12वीं कक्षा रिजल्ट 2018 पर क्लिक करें.
4- अपना रोल नंबर और जरुरी जानकारी भरकर सब्मिट करें.
4- रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
UPSC 2017 Final Results: हैदराबाद के अनुदीप बने UPSC टॉपर, अनु कुमारी को मिला दूसरा स्थान
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…