प्रयागराज. UP Board Exam 2019: उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा सात फरवरी से शुरू हो रही है. इस परीक्षा के सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा को कदाचार मुक्त पूर्ण कराने के लिए यूपी सरकार ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् इलाहाबाद परीक्षा संचालन कराने वाली दुनिया की बड़ी संस्थाओं में से एक है. यूपी बोर्ड परीक्षा में इस साल करीब 586922 स्टूडेंट्स शामिल होने वाले हैं.
आबादी के नजरिए से भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा नकल मुक्त संपन्न हो, इसके लिए सरकार के व्यापक पैमाने पर तैयारी की है. पिछले साल की परीक्षा से अनुभव लेते हुए इस साल राज्य की 21 प्रतिशत परीक्षा केंद्रों को सवेंदनशील वर्ग में रखा गया है. ये वो परीक्षा केंद्र हैं, जहां सरकार की खास नजर है.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 टाइमटेबल – UP Board Exam 2019:
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वॉयस रिकॉर्डर जैसी तकनीकी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जानकारी सामने आने पर संबंधित जिले के जिलाधिकारी पर सख्त कारवाई करने की चेतावनी दी है. स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स के अलावा परीक्षकों के लिए भी खास दिशानिर्देश तय किए गए है.
सभी परीक्षा केंद्रों के परीक्षकों को अपने साथ वैध प्रमाण पत्र के साथ-साथ पहचान पत्र रखने का दिशानिर्देश जारी किया गया है. इसके साथ-साथ एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. जहां परीक्षा से संबंधित जानकारी और शिकायत दर्ज कराया जा सकता है. यूपी बोर्ड की ओर से जारी टोल फ्री नंबर हैं – 18001805607. टोल फ्री नंबर के साथ-साथ एक ईमेल आईडी भी जारी किया गया है. बोर्ड की ओर से जारी किया गया है इमेल आईडी है – upboardexam2019@gmail.com
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…