Advertisement

UP Board Exam 2019: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से, पेपर लीक पर नपेंगे डीएम

UP Board Exam 2019: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा सात फरवरी से शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा को कदाचार मुक्त आयोजित करने के लिए यूपी की योगी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं.

Advertisement
UP Board Result 2019
  • February 6, 2019 2:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

प्रयागराज. UP Board Exam 2019: उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा सात फरवरी से शुरू हो रही है. इस परीक्षा के सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा को कदाचार मुक्त पूर्ण कराने के लिए यूपी सरकार ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् इलाहाबाद परीक्षा संचालन कराने वाली दुनिया की बड़ी संस्थाओं में से एक है. यूपी बोर्ड परीक्षा में इस साल करीब 586922 स्टूडेंट्स शामिल होने वाले हैं.

आबादी के नजरिए से भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा नकल मुक्त संपन्न हो, इसके लिए सरकार के व्यापक पैमाने पर तैयारी की है. पिछले साल की परीक्षा से अनुभव लेते हुए इस साल राज्य की 21 प्रतिशत परीक्षा केंद्रों को सवेंदनशील वर्ग में रखा गया है. ये वो परीक्षा केंद्र हैं, जहां सरकार की खास नजर है.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 टाइमटेबल –  UP Board Exam 2019:

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वॉयस रिकॉर्डर जैसी तकनीकी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जानकारी सामने आने पर संबंधित जिले के जिलाधिकारी पर सख्त कारवाई करने की चेतावनी दी है. स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स के अलावा परीक्षकों के लिए भी खास दिशानिर्देश तय किए गए है.

सभी परीक्षा केंद्रों के परीक्षकों को अपने साथ वैध प्रमाण पत्र के साथ-साथ पहचान पत्र रखने का दिशानिर्देश जारी किया गया है. इसके साथ-साथ एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. जहां परीक्षा से संबंधित जानकारी और शिकायत दर्ज कराया जा सकता है. यूपी बोर्ड की ओर से जारी टोल फ्री नंबर हैं – 18001805607. टोल फ्री नंबर के साथ-साथ एक ईमेल आईडी भी जारी किया गया है. बोर्ड की ओर से जारी किया गया है इमेल आईडी है – upboardexam2019@gmail.com

SSC GD Constable hall ticket 2019: कर्मचारी चयन आयोग 2019 जीडी कांस्टेबल हाल टिकट रिलीज, चेक @ssc.nic.in 

HSSC Group D Revised Answer Key 2018: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ग्रुप डी रिवाइज्ड आंसर की रिलीज, चेक  @hssc.gov.in

Tags

Advertisement