UP Board 2019 Exam: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होगी. नकल रोकने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपी बोर्ड) ने तैयारियां लगभग पूरी कर लिया है. एग्जाम में छात्र अगर ये टिप्स अपनाएंगे तो मिलेंगे धांसू नंबर.
प्रयागराज. UP Board 2019 Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से आयोजित की जाएगी. इस बार बोर्ड की इस परीक्षा में कुल 58 लाख छात्र शामिल हो रहें हैं जो पिछले साल की अपेक्षा अधिक हैं. 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए इस बार कुल 8 हजार से ज्यादा सेंटर बनाएं गए हैं. बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहें छात्र इस समय तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे में एग्जाम से पहले छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लेना जरूरी है-
परीक्षा देते समय इन बातों का रखें ध्यान-
रिपोर्ट्स की मानें तो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील वालें सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती भी जाएगी. इसके अलावा सभी सेंटरों पर सीसीटीवी के अतिरिक्त वॉइस रिकॉर्डर भी इंस्टॉल किया जा रहा है. राज्य में कुल 1314 सेंटर संवेदनशील और 448 सेटंर अतिसंवेदनशील हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान नकल माफियां भी एक्टिव हो जाते हैं जिसके कारण सेंटर पर जमकर नकल होती है. लेकिन इस बार राज्य सरकार पूरी तरह से शतर्क हैं. हालांकि पिछले साल की बोर्ड परीक्षा में कड़ी होने के बावजूद भी कई सेंटरों पर नकल होने की खबर आई थी.
https://www.youtube.com/watch?v=kIsuUk-NSak