UP Board 10th Result 2019 on 27 April: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं 2019 रिजल्ट 27 अप्रैल को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
प्रयागराज. UP Board 10th Result 2019 on 27 April: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं 2019 रिजल्ट 27 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं 2019 रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upresults.nic.in, www.upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने संबंधित पूरी जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upresults.nic.in, www.upmsp.edu.in पर दी गई है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं 2019 रिजल्ट को लेकर मीडिया में अभी तक खबर चल रहीं थी कि बोर्ड 10वीं रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी करेगा, लेकिन यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए रिजल्ट घोषित करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. नीना श्रीवास्तव के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट दोपहर तक जारी किया जाएगा.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 आने के बाद कैसे चेक करें नतीजे :UP board 10th and 12th Result 2019
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जबकि 10वीं एग्जाम का आयोजन 7 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किया गया था. इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए करीब 58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड (UPMSP) 10वीं और 10वींपरीक्षा के लिए राज्यभर में 8 हजार 354 सेंटर बनाए गए थे.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं रिजल्ट में किसी भी प्रकार की नकल न हो इसके लिए बोर्ड ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम किया था. लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी के अलावा वॉयस रिकॉर्डर इंस्टाल किए गए थे. इसके अतिरिक्त बोर्ड ने संवेदनशील सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पल-पल की जानकारी ले रहे थे.