UP board 10th 12th Exam Time Table 2020: सत्र 2019-20 के लिए यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी 2020 से शुरू होने जा रही हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( यूपीएमएसपी) ने यह जानकारी दी है. बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र अपना टाइमटेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( यूपीएमएसपी) ने साल 2020 में आयोजित होने जा रहे मेट्रिक 10वीं और 12वीं इंटर परीक्षा बोर्ड का टाइमटेबल जारी कर दिया है. प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, सत्र 2019-20 की यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा अगले साल 2020 में 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेंगी. अगले साल 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल होने छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएंगी. परीक्षा के लिए सुबह की शिफ्ट सुबह 8 बजे से शुरू होकर 11 बजकर 15 मिनट तक चलेगी. वहीं शाम की शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 पर समाप्त होगी. बता दें कि 27 अप्रैल 2019 में यूपी बोर्ड ने सत्र 2018-19 की इंटर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था जिसमें 77. 59 फीसदी छात्रों ने बोर्ड एग्जाम को पास किया था.
UP board 10th 12th Exam Time Table 2020: छात्र ऐसे चेक करें 10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 टाइमटेबल
1. सबसे पहले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले छात्र एग्जाम टाइमटेबल चेक करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाकर ”टाइमटेबल हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एग्जाम्स 2020” पर क्लिक करें.
3. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पीडीएफ फाइल खुल जाएगी