UP BEd 2019 Notification: उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में सत्र 2019-21 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जनवरी के अंतिम सप्ताह अथवा फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी. राज्य के 2200 बीएड कॉलेजों नामांकन की प्रक्रिया फरवरी से जून के बीच संपन्न होगा. यहां जानिए पूरा शेड्यूल.
नई दिल्ली. UP BEd 2019 Notification: उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन (UP B.Ed) में नामांकन की प्रक्रिया जनवरी 2019 के अंतिम सप्ताह में अथवा फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है. यूपी बीएड से जुड़े विश्वस्त सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. नामांकन प्रक्रिया के साथ-साथ मिली जानकारी के अनुसार इस बार से यूपी में बीएड की सीटों को भी बढ़ाया जाएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस समय बीएड की कुल 2200 कॉलेजों हैं. जिसमें दो लाख स्टूडेंट्स की कुल सीटें है. इस संख्या को बढ़ाए जाने की जानकारी भी सामने आई है. उत्तर प्रदेश सरकार बीएड पास शिक्षकों को अब प्राथमिक स्कूलों में भी पढ़ाने का मौका देने पर विचार कर रही है. इससे पहले प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने के लिए बीटीसी की डिग्री अनिवार्य मानी जाती थी. लेकिन अब नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (NCTE) ने बीएड की डिग्री रखने वाले शिक्षकों को भी प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने की मंजूरी दे दी है.
https://www.youtube.com/watch?v=JgUkl0WAG7Q
इस साल यूपी के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए इंट्रेस टेस्ट आयोजित करने की जिम्मेदारी महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली को दिया गया है. एडमिशन के लिए काउंसिल का जिम्मा भी महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय भी देखेगी. बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली इंट्रेस टेस्ट का नोटिफिकेशन 25 जनवरी तक जारी किए जाने की उम्मीद है.
बीएड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगी. आवेदन शुल्क मार्च में जमा किया जा सकेगा. जबकि परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी. मई में इंट्रेस टेस्ट का रिजल्ट जारी होगा. जून में काउंसिल के बाद जुलाई में एडमिशन की प्रक्रिया होगी.