UP BEd JEE 2019 Result: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली 15 मई को यूपी बीएड जेईई (2019 UP B.Ed JEE Result 2019) का रिजल्ट जारी कर सकता है. इस परिणाम को आप उत्तर प्रदेश बीएड की आधिकारिक वेबसाइट upbed2019.in पर जाकर देख सकते हैं.
नई दिल्ली. UP B.Ed JEE Result 2019: यूपी में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (UP B.Ed Result 2019) बरेली जल्द ही यूपी बीएड जेईई 2019 के रिजल्ट घोषित करेगा. रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परिणाम पहले 14 मई को जारी होने की उम्मीद थी. हालांकि, परिणाम आज यानि 15 मई को घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upbed2019.in पर जाकर अपना रिलल्ट देख सकते हैं. उम्मीदवार यहां अपडेट की जांच कर सकते हैं.
MJPRU ने शैक्षणिक बैच 2019-2020 के लिए 15 अप्रैल, 2019 को UP B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा अंकों के माध्यम से स्टूडेंट राज्य के विभिन्न संस्थानों में बी.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले पाएंगे.
(MJPRU UP B.Ed Result 2019 ऐसे करें चेक)
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbed2019.in पर जाएं.
– फिर होमपेज पर लिंक पर क्लिक करें जो यूपी बी.एड रिजल्ट 2019 लिखा हो.
– फिर लॉगिन करने के लिए आवश्यक विवरण (required details) भरें.
– इसके बाद आपको अपना परिणाम स्क्रीन पर नजर आ जाएगा.
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम की एक प्रति प्रिंट निकाल कर रख लें. जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, वे उत्तर प्रदेश में स्थित सरकारी और निजी संस्थानों में तीन वर्षीय बी.एड कोर्स में एडमिश ले सकेंगे.