UP B.Ed JEE 2019 Result MJPRU: महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU) जल्द ही यूपी बीएड जेईई 2019 का रिजल्ट जारी करने वाला है. यूपी बीएड जेईई 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट upbed2019.in और mjpru.ac.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. लाखों स्टूडेंट यूपी बीएड जेईई रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
लखनऊ. UP B.Ed JEE 2019 Result MJPRU: उत्तर प्रदेश के उन लाखों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है जिन्होंने इस साल आयोजित यूपी बीएड जॉइंट एंट्रेस एग्जाम 2019 में हिस्सा लिया था. महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय जल्द ही यूपी बीएड जेईई 2019 का रिजल्ट जारी करने वाला है. अधिकारियों का कहना है कि UP B.Ed JEE 2019 रिजल्ट से जुड़ा ऑफिशियल ब्रॉशर 15 मई से पहले जारी कर दिया जाएगा. एजुकेशन फील्ड में शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाने वाले स्टूडेंट यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2019 जारी होने के बाद upbed2019.in और mjpru.ac.in पर देख सकते हैं.
मालूम हो कि महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय एमजेपीआरयू ने बीते 15 अप्रैल को प्रदेशभर में बीएड जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन का आयोजन किया था जिसमें लाखों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. यूपी बीएड जेईई एग्जाम दो सत्र में आयोजित किए गए थे. जैसे ही यूपी बीएड जेईई एग्जाम 2019 का रिजल्ट घोषित होगा, वैसे ही प्रदेश भर के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में एडमिशन शुरू हो जाएगा.
ऐसे चेक करें यूपी बीएड 2019 जेईई एग्जाम रिजल्ट (How to check the UP B.Ed 2019 JEE Exam Result)
– यूपी बीएड 2019 जॉइंट एंट्रेस एग्जाम 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट सबसे पहले महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in या यूपी बीएड की आधिकारिक वेबसाइट upbed2019.in पर जाएं.
– इन वेबसाइट्स के होमपेज पर UP B.Ed 2019 JEE Exam Result लिंक दिखेगा, इसपर क्लिक करें.
– इसके बाद लॉग-इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.
– इसके बाद अभ्यर्थियों को रिजल्ट दिख जाएगा.
– यूपी बीएड जॉइंट एंट्रेस एग्जाम 2019 रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें ताकि निकट भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें.