UP Board Improvement Exam Result 2019 Declared: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर के कंपार्टमेंटल और इंप्रूवमेंट परीक्षाओं के नतीजों को जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल छात्र अपने परिणाम को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
प्रयागराज.UP Board Improvement Exam Result 2019 Declared: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UPMSP ने कक्षा 10वीं और 12वीं के इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का आयोजन इन छात्रों के लिए किया गया था, जो यूपी बोर्ड की रेगुलर परीक्षाओं में सफल नहीं हो सके थे. ऐसे छात्रों के लिए पास होने के लिए बोर्ड की ओर से एक और मौका दिया गया था. यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की इस परीक्षा परिणाम को ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है. इस बार रिजल्ट में कक्षा 12वीं के 99.85 प्रतिशत छात्र पास हो गए हैं.
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के अनुसार, हाई स्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत 70 छात्रों में से 54 परीक्षा में शामिल हुए और 43 (79.63%) पास हुए. इसी तरह कंपार्टमेंट परीक्षा में पंजीकृत 16,333 में से 14,629 शामिल हुए, जिसमें से 14,607 पास हुए और पास प्रतिशत रहा 99.85%. दोनों परीक्षाओं के परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. मार्कशीट और सर्टिफिकेट बोर्ड को संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय को भेजे जाएंगे, जहां से छात्रों को वितरण के लिए स्कूलों के प्रिंसिपल को भेजा जाएगा.
How to Check UP Board Compartment Result 2019: यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2019 कैसे करें चेक