Education Budget 2022 :केंद्रीय बजट में शिक्षा में हुई नई बदलाव, 200 टीवी चैनलों की घोषणा

Education Budget 2022 नई दिल्ली : Education Budget आज देश में केंद्रीय बजट 2022 की पेशकश की जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान शिक्षा बजट को लेकर बड़ी घोषणाएं की है. इस बजट में वित्त मंत्री ने डिजिटल एजुकेशन को ज्यादा बढावा दिया है. इसके तहत एजुकेशनल प्रोजेक्ट […]

Advertisement
Education Budget 2022 :केंद्रीय बजट में शिक्षा में हुई नई बदलाव, 200 टीवी चैनलों की घोषणा

Aanchal Pandey

  • February 1, 2022 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Education Budget 2022

नई दिल्ली : Education Budget आज देश में केंद्रीय बजट 2022 की पेशकश की जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान शिक्षा बजट को लेकर बड़ी घोषणाएं की है. इस बजट में वित्त मंत्री ने डिजिटल एजुकेशन को ज्यादा बढावा दिया है. इसके तहत एजुकेशनल प्रोजेक्ट को शुरू करने का ऐलन किया गया है. इस बार की एजुकेशन बजट में डिजिटल यूनिवर्सिटी की शुरुआत करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही वन क्‍लास वन टीवी चैनल को बढ़ाकर 200 टीवी चैनल करन का ऐलन किया है.

क्षेत्रीय भाषाओं में 200 टीवी चैनल लॉन्च

वित्‍त मंत्री सीतारमण ने शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए और छोटे से छोटे गांव के बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए क्षेत्रिय भाषाओं में 200 टीवी चैनलों में माध्‍यम से कक्षा 1 से 12 वीं तक के बच्चों तक शिक्षा पहुंचाया जाएगा. अब शिक्षा को क्षेत्रीय भाषाओं में भी पढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही हाई क्वालिटी कंटेंट के देने के लिए बेहतर शिक्षा पर जोर दिया जाएगा. डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए आईएसटीई स्‍टेंडर्ड के अनुसार विश्व स्तर तक की क्वालिटी पर भी जोर दिया जाएगा.

कौशल विकास कार्यक्रम पुनः शुरु

वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि देश में चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों को पुनः शुरू किया जाएगा. युवाओं को कुशल बनाने के लिए डिजिटल देश ई-पोर्टल को भी शुरू किया जाएगा. वहीं सभी राज्‍यों के आईटीआई कौशल विकास के इन कोर्सेज को संचालित करेगा

यह भी पढ़े :-

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Reet paper leak case: रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली बर्खास्त

Advertisement