November 8, 2024
Advertisement
UKSSSC ने निकाली ग्रुप C के 2,000 पदों पर भर्ती, 29 नवंबर तक करें अप्लाई

UKSSSC ने निकाली ग्रुप C के 2,000 पदों पर भर्ती, 29 नवंबर तक करें अप्लाई

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : November 8, 2024, 9:08 pm IST
  • Google News

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप ‘सी’ कांस्टेबल जिला पुलिस (पुरुष) और कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। कुल 2,000 पदों को भरने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 नवंबर, 2024 है।

जून में होगी लिखित परीक्षा

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य ग्रुप ‘सी’ कांस्टेबल जिला पुलिस (पुरुष) की 1600 रिक्तियों और कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) की 400 रिक्तियों सहित कुल 2,000 रिक्तियों को भरना है। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा संभावित रूप से 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।

कितना होगा वेतन

उत्तराखंड पुलिस के इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान 21700-69100 (लेवल-3) के अनुसार वेतन मिलेगा।

पात्रता मानदंड

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर, नैनीताल द्वारा मान्यता प्राप्त इंटरमीडिएट परीक्षा या इसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा सीधी भर्ती की स्थिति में उस अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी, जिसने प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा की हो, या राष्ट्रीय कैडेट कोर से “बी” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

उम्मीदवार की उम्र

इन पदों के लिए 18 वर्ष से 22 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, उत्तराखंड के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में क्वालीफाइंग फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा। इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण में पास होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी।दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा होगी।

 

यह भी पढ़ें :-

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की पहली बार तस्वीर आई सामने, फैंस देखकर हुए इमोशनल

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन