UKPSC Recruitment 2019: यूकेपीएससी ने सिविल जजों के 30 पदों पर मांगे आवेदन, @ukpsc.gov.in पर करें आवेदन

UKPSC Civil Judge Recruitment Exam 2019: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल जजों के 30 पदों पर आवेदन मांगे हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2019 है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीवारों की आयु 22-35 साल के बीच होनी चाहिए.

Advertisement
UKPSC Recruitment 2019: यूकेपीएससी ने सिविल जजों के 30 पदों पर मांगे आवेदन, @ukpsc.gov.in पर करें आवेदन

Aanchal Pandey

  • January 1, 2019 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UKPSC Recruitment 2019 उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (यूकेपीएससी) ने सिविल जज के 30 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. काबिल उम्मीदवार मांगे गए फॉर्मेट में 17 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए. देवनागरी स्क्रिप्ट में हिंदी भाषा का ज्ञान और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम 22-35 साल होनी चाहिए.

सरकारी नियमों के तहत एससी/एसटी/ओबीसी/विकलांग और महिलाओं को उम्र में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. आवेदन ऑनलाइन ही होगा और 17 जनवरी 2019 तक करना होगा. ऑनलाइन एप्लिकेशन सब्मिट करने के बाद उम्मीदवार भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी चुकाना होगा, जो जनरल और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 185 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के लिए 95.40 रुपये है.

नोटिफिकेशन में साफ तौर पर कहा गया है कि अगर किसी उम्मीदवार ने योग्यता, उम्र, अनुभव या आरक्षण से जुड़ा फर्जी प्रमाण पत्र दिखाया तो उसे कमीशन की सभी परीक्षाओं से 5 साल के लिए बैन कर दिया जाएगा. उसके खिलाफ केस भी दर्ज कराया जा सकता है. कमीशन ने कहा कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें.

आवेदन सिर्फ नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या सीएससी कनेक्ट के जरिए ही भुगतान किया जा सकता है. नए यूजर्स को www.ukpsconline.in पर जाकर खुद को ओटीआर में रजिस्टर कराना होगा. इसकी जानकारी www.ukpsc.gov.in या www.ukpsconline.in पर उपलब्ध है. 30 पदों में अनारक्षित के 29 पद हैं, जिसमें से 9 उत्तराखंड की महिला के लिए आरक्षित हैं और एक पूर्व उत्तराखंड सैनिक के लिए. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1 सीट रिजर्व है. 

RRB JE Recruitment 2019: रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों पर 2 जनवरी से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

RRB JE recruitment 2019: आरआरबी जेई पोस्ट पर घटाई गई 546 पोस्ट, अब होंगी 13,487 होंगी भर्तियां @rrbcdg.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=ujTuHeRzdio

Tags

Advertisement