Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UKPSC ACF 2019 Exam Date Changed: UPSC सिविल मेन एग्जाम की तारीख से न हो क्लैश, उत्तराखंड पीएससी ने एसीएफ परीक्षा की बढ़ाई तारीख, जानें नई तारीख

UKPSC ACF 2019 Exam Date Changed: UPSC सिविल मेन एग्जाम की तारीख से न हो क्लैश, उत्तराखंड पीएससी ने एसीएफ परीक्षा की बढ़ाई तारीख, जानें नई तारीख

UKPSC Changes ACF 2019 Exam Date, UKPSC Ne ACF Exam Ki Date Badhai: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमिशन, यूकेपीएससी ने असिस्टेंट फॉरेस्ट ऑफिसर 2019 परीक्षा की डेट आगे बढ़ा दी है ताकि एग्जाम डेट यूपीएससी सिविल सेवा (आईएएस) मेन्स 2019 परीक्षा के साथ क्लैश ना हो. अब सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा 06 अक्टूबर 2019 को आयोजित की जाएगी. इससे पहले परीक्षा 29 सितंबर 2019 को निर्धारित की गई थी. उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in से परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
UKPSC Changes ACF 2019 Exam Date
  • September 11, 2019 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमिशन (यूकेपीएससी), ने वन संरक्षक सहायक 2019 परीक्षा के लिए परीक्षा तारीख बदल दी है क्योंकि एग्जाम डेट यूपीएससी सिविल सेवा (आईएएस) मेन्स 2019 परीक्षा के साथ क्लैश कर रही थी. UKPSC ने सहायक परीक्षा संरक्षक वन परीक्षा 2019 की नई परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया है. अब सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा 06 अक्टूबर 2019 को आयोजित की जाएगी. इससे पहले परीक्षा 29 सितंबर 2019 को निर्धारित की गई थी. सभी उम्मीदवार जिन्होंने यूकेपीएससी सहायक पर्यवेक्षक परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

UKPSCने सहायक परीक्षा संरक्षक के लिए परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड के बारे में एक अधिसूचना जारी की है. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने यूकेपीएससी सहायक पर्यवेक्षक परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड 21 सितंबर 2019 तक डाउनलोड कर सकते हैं.

https://youtu.be/gQJzcpYfxj8

कैसे डाउनलोड करें यूकेपीएससी सहायक संरक्षक परीक्षा एडमिट कार्ड 2019: How To Download UKPSC Assistant Forest Conservator

  • उम्मीदवार सबसे पहले यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाएं
  • वहां होम पेज पर दिए गए असिस्टेंट कंजर्वेटर एग्जाम लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्एलिक करने के बाद एख नई विंडो खुलेगी वहां रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉग इन करें
  • इसके बाद आपके सामने आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा
  • उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट निकाल कर सहेज कर रखें

उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट निकाल सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड जरूर साथ ले जाएं नहीं तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

BBMP Recruitment 2019: ब्रुहत बेंगलुरू महानगर पालिका ने पोराकार्मिका ग्रुप डी के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.bbmp.gov.in पर करें अप्लाई

EESL New Delhi Recruitment 2019: एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने हेड ऑपरेशंस के पदों पर बंपर वैकेंसी, www.eeslindia.org करें अप्लाई

Tags

Advertisement