UK Board Exams 2024: फरवरी के अंत में होंगी उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, देखें डेटशीट

नई दिल्ली: उत्तरखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी कि UBSE ने काफी समय पहले यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखें जारी कर दी थी। शेड्यूल के अनुसार यूके बोर्ड के एग्जाम फरवरी के आखिरी में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान 10वीं और 12वीं दोनों क्लास की परीक्षाएं 27 फरवरी के दिन शुरू होंगी और 16 मार्च तक चलेंगी। फिलहाल बच्चे इस समय रिवीजन और आगे की तैयारी के लिए एग्जाम की डेटशीट निकालकर अपने पास रख लें और उनकी परीक्षा की टाइमिंग उनके विषय(UK Board Exams 2024) के हिसाब से अलग-अलग होगी।

वेबसाइट देखते रहें

जानकारी दे दें कि 10वीं की परीक्षाएं(UK Board Exams 2024) सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं 12वीं के एग्जाम सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे। इस विषय में कोई भी जानकारी या लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बच्चे समय-समय पर यूके बोर्ड की वेबसाइट – ubse.uk.gov.in चेक करते रहें।

10वीं की डेटशीट

12वीं की डेटशीट

ये भी पढ़ें:

Tags

inkhabarUBSEUBSE 10th and 12th Exams 2024 Date Sheet Outubse.uk.gov.inUK BoardUK Board Class 10 and 12 Exams 2024 Date SheetUttarakhand Board Class 10 Exams 2024 Date SheetUttarakhand Board Class 12 Exams 2024 Date SheetUttarakhand Board Exams 2024Uttarakhand Board Exams 2024 Date Sheet Released
विज्ञापन