नई दिल्ली. UIDAI Recruitment for Multiple Posts 2019: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. यूआईडीएआई की ओर से असिस्टेंट अकाउंट अफसर (AAO), सीनियर अकाउंट अफसर (SAO) और अकाउंटेंट पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है. इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. यूआईडीआई की ओर से जारी की गई नोटीफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार अगले महीने 17 जुलाई तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( UIDAI) ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है. असिस्टेंट अकाउंट अफसर (AAO), सीनियर अकाउंट अफसर (SAO) और अकाउंटेंट पोस्ट के लिए कुल 5 भर्तियां निकाली गई हैं. पोस्ट की संख्या कुछ प्रकार है.
How to Download UIDAI Recruitment Form: यूआईडीएआई की विभिन्न पदों पर आवेदन कैसे करें
UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को इसका प्रिंट आउट निकालना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को इस एप्लिकेशन फॉर्म को भरने के बाद इस पते पर भेजना होगा.
फॉर्म भेजने का पता– एडीजी (IJR) यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया , 4th फ्लोर, बंगला साहिब रोड, काली मंदिर के पीछे, गोल मार्केट, नई दिल्ली- 110001. ADG (lJR), Unique Identification Authority of India 4th Floor, Bangla Sahib Road, Behind Kali Mandir, Gole Market New Delhi-110001.
Salary Structure: कितनी मिलेगी सैलरी
सीनियर अकाउंट अफसर (SAO)- इस पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल-10 (प्री रिवाईस्ड पे बैंड-III 15600-39100 रुपये और 8800 रुपये ग्रेड पे )
असिस्टेंट अकाउंट अफसर (AAO)– इस पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल-8 (प्री रिवाईस्ड पे बैंड- II 9300-34800 रुपये और 4800 रुपये ग्रेड पे है)
अकाउंटेंट– इस पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल-5 (प्री रिवाईस्ड पे बैंड-I 5200-20200 रुपये और 8800 रुपये ग्रेड पे है)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…