नई दिल्ली. UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड भारतीय पहचान प्रमाण पत्र है. ये एक अहम दस्तावेज है. इसमें भारतीय नागरिकों की बायोमेट्रिक्स और बाकि अहम जानकारी होती है. जानकारी लेटेस्ट और सही होनी चाहिए. यदि पता और फोटो जैसी जानकारी पुरानी हो गई है या किसी और जानकारी में किसी तरह की गलती हो गई है तो यूआईडीएआई उसे सुधारने या बदलने की सुविधा देता है.
यूआईडीएआई द्वारा आधार में बदलाव की सुविधा दी जाती है लेकिन ये सभी जानकारी के लिए नहीं है. कुछ जानकारी ऐसी हैं जिन्हें आधार कार्ड बनवाते वक्त ही दिया जाता है और उसके अलावा दोबारा इन्हें बदला नहीं जा सकता है. कई बार लोग अपने घर बदल लेते हैं. ऐसे में पते में जो भी बदलाव हैं वो आधार कार्ड में किए जा सकते हैं. आधार कार्ड में पता ऑनलाइन बदला जा सकता है. ऐसे ही नाम में हुई किसी तरह की गलती भी सुधारी जा सकती हैं. लेकिन दो जानकारी है जो बदल नहीं सकते.
जन्मतिथि
UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में एक बार दी गई जन्मतिथि दो बार बदली नहीं जा सकती है. धारक ने पहली बार आधार बनवाते हुए जो जन्मतिथि दी है वो एक बार बदलने के बाद फिर ठीक नहीं करवाई जा सकती है. एक बार बदलने के बाद उसे दोबारा कभी नहीं बदल सकते. सूआईडीएआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट करके बताया कि जन्मतिथि किसी आधार केन्द्र पर जाकर ठीक करवाई जा सकती है. हालांकि इसके साथ धारक को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा.
साथ ही यूआईडीएआई के मुताबिक आधार कार्ड में दी गई जन्मतिथि जिसे बदलवाना है और सही जन्मतिथि में तीन साल से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए. यदि ऐसा होता है तो जन्मतिथि बदलने का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. इसके बाद केवल रीजनल आधार ऑफिस में ही इस मामले पर निर्णय लिया जा सकता है.
जेंडर
आधार में जन्मतिथि की तरह लिंग (जेंडर) में भी कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं. आधार कार्ड में लिंग एक ही बार लिखवाया जा सकता है. इसे बदलवा नहीं सकते हैं. हालांकि किसी कारण यदि ऐसा करना पड़ता है तो इसके लिए धारक को रीजनल आधार ऑफिस में ही आवेदन करना होगा. वहीं लिंग की जानकारी बदलवाने के लिए किसी तरह के दस्तावेज नहीं देने होंगे.
IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर…
Manmohan Singh Funeral: दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके डॉक्टर मनमोहन सिंह का पार्थिव…
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा…
मनमोहन सिंह के जीवन में उनकी पत्नी गुरशरण से पहले भी एक लड़की थीं, वो…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चलाए गए अभियान में…
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को सुबह से रात तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही.…