UGC NET June 2019 form Correction: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट 2019 एग्जाम फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. UGC NET June 2019 form Correction: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2019 एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट 2019 के फॉर्म में जो अभ्यर्थी करेक्शन करना चाहते हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट 2019 लिए फॉर्म में करेक्शन 7 अप्रैल 2019 से 14 अप्रैल 2019 तक किए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट 2019 एग्जाम में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर जाकर दिए गए डेट तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. 14 अप्रैल के बाद कोई भी अभ्यर्थी फॉर्म में करेक्शन नहीं कर सकेंगे.
UGC NET June 2019 form Correction: यूजीसी नेट जून 2019 फॉर्म में करेक्शन कैसे करें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट 2019 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 15 मई को जारी किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट 2019 एग्जाम का आयोजन 20 जून को किया ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा.
यूजीसी नेट एग्जाम साल में दो बार आयोजित की जाती है. पहले यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन सीबीएसई द्वारा किया जाता था, लेकिन बाद में एनटीए की तरफ से आयोजित किया जानें लगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास पीएचडी के साथ-साथ नेट पास होना जरूरी है. बिना नेट एग्जाम पास किए कोई भी अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकता.
https://www.youtube.com/watch?v=ZAuTtv5-EY4