नई दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission), यूजीसी ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप जेआरएफ JRF और सीनियर रिसर्च फेलोशिप एसआरएफ SRF की राशि में बढ़ोतरी की है. अब यूजीसी नेट जेआरएफ के अभ्यर्थियों को हर महीने 31,000 रुपये और एसआरएफ को 35,000 रुपये मिलेंगे. पहले जेआएरएफ पास अभ्यर्थियों को 25,000 रुपये और एसआरएफ पास अभ्यर्थियों को 28,000 रुपये प्रति माह के हिसाब से राशि मिलती थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. वहीं जूनियर और सीनियर रिसर्च फेलोशिप पास अभ्यर्थियों के एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) में भी एक प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. यूजीसी ने 3 जून को एक नोटिफिकेशन जारी कर जेआरएफ और एसआरएफ की राशि में बढ़ोतरी की जानकारी दी.
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन हर साल नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी नेट परीक्षा आयोजित करता है. नेट में जो अभ्यर्थी जूनियर रिसर्च फेलोशिप क्वालिफाई करते हैं उन्हें 2 साल तक राशि दी जाती है. वहीं सीनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को 3 साल तक यूजीसी राशि देता है. साइंस, आर्ट्स और सोशल साइंस में यूजीसी नेट के जरिए जेआरएफ और एसआरएफ क्वालिफाई करने वाले अभप्यर्थियों के लिए नई राशि लागू होगी.
यूजीसी ने फरवरी महीने में आयोग की 539वीं बैठक में जेआरएफ और एसआरएफ की राशि में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया था. इसके बाद 3 जून को यूजीसी ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी. इससे पहले यूजीसी ने साल 2014 में जेआरएफ और एसआरएफ की राशि में बढ़ोतरी की थी.
यूजीसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की संयुक्तता में साल में दो बार नेट परीक्षा आयोजित करता है. नेट में पास हुए अभ्यर्थी देश के तमाम कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चररशिप के लिए आवेदन करने योग्य हो जाते हैं. साथ ही कुछ विश्वविद्यालय नेट स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को पीएचडी में भी प्रवेश देते हैं.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…