नई दिल्ली. UGC NET December 2018 Result: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की नेशनल एबिलिटी टेस्ट (NET) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. यूजीसी नेट की परीक्षा दिसंबर 2018 में आयोजित की गई थी. जिसका परिणाम शनिवार देर रात एनटीएनेट की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जारी किया गया. जिन कैंडिडेटों ने भी जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए इस परीक्षा में भाग लिया हो, वे ntanet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बतादें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि नेट की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आयोजित करवाया. अबतक नेट की परीक्षा आयोजित करवाने का जिम्मा सीबीएसई देखा करती थी. नेट की परीक्षा दिसंबर में 18, 19, 20, 22, और 22 को आयोजित की गई थी. देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 1.8 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया था. गौरतलब हो कि नेट की परीक्षा प्रोफेसर बनने के लिए आवश्यक होता है. यहां एक बात और साफ करते चले कि नेट पास करना प्रोफेसर बनने की गारंटी नहीं होता. इसे पास करने वाले कैंडिडेट भविष्य में सहायक प्रोफेसर पद की भर्ती में फॉर्म डालने के योग्य माने जाते हैं.
पूर्वनिर्धारति कार्यक्रम के तहत यूजीसी नेट 2018 का रिजल्ट 10 जनवरी को आने वाला था. लेकिन उससे पांच दिन पहले ही नेट का रिजल्ट जारी करते हुए एनटीए के यह बता दिया कि वो इस जिम्मेदारी को सीबीएसई से बेहतर तरीके से निभा रही है. एनडीए ने डायरेक्टर विनीत जोशी ने नेट 2018 का रिजल्ट जारी किया. जिन कैंडिडेटों ने भी नेट दिसंबर 2018 की परीक्षा दी हो वे निम्नलिखित चरणों के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें यूजीसी नेट दिसंबर 2018 रिजल्ट (UGC NET December 2018 Result)
1. सबसे पहले आवेदकों को एनटीए यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.
2. वेबसाइट के पेज पर एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2018 का लिंक हाईलाइट हो रहा है.
3. इस लिंक को क्लिक करते ही एक नया पेज खुलता है. जहां अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड सबमिट करें.
4. जरूरी नंबरों को सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट होगा.
5. जिसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.
IIM CAT 2018 Result: कैट 2018 का रिजल्ट घोषित, 100 परसेंटाइल अंक के साथ रौनक मजूमदार ने किया टॉप
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…