UGC NET December 2018 Correction: यूजीसी नेट 2018 परीक्षा के आवेदन में करेक्शन शुरू @ ntanet.nic.in

UGC NET December 2018 Correction: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने यूजीसी नेट 2018 दिसंबर परीक्षा के आवेदन पत्रों में सुधार के लिए विंडो खोल दी है. आधिकारिक वेबसाइट ntanet.ac.in पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार उम्मीदवार यूजीसी नेट ऑनलाइन आवेदन पत्रों के सभी क्षेत्रों को बदल सकते हैं. सुधार विंडो आज 8 अक्टूबर, 2018 से 10 बजे से खोली गई है. उम्मीदवार 14 अक्टूबर, 2018 को दोपहर 11:50 बजे तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं.

Advertisement
UGC NET December 2018 Correction: यूजीसी नेट 2018 परीक्षा के आवेदन में करेक्शन शुरू @ ntanet.nic.in

Aanchal Pandey

  • October 8, 2018 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UGC NET December 2018 Correction: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आधिकारिक वेबसाइट ntanet.ac.in पर यूजीसी नेट 2018 दिसंबर परीक्षा के आवेदन में ऑनलाइन सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूजीसी नेट 2018 दिसंबर परीक्षा आवेदन फॉर्म सुधार विंडो आज (सोमवार, 8 अक्टूबर, 2018) 10.00 बजे खोली गई है. उम्मीदवार रविवार, 14 अक्टूबर, 2018 को 11:50 बजे तक यूजीसी नेट ऑनलाइन आवेदन के सभी क्षेत्रों में परिवर्तन करने में सक्षम होंगे. छात्रों को ध्यान रखना चाहिए कि हस्ताक्षर और उम्मीदवारों की फोटो बदलने की सुविधा मंगलवार, 30 अक्टूबर, 2018 को 11:50 बजे तक उपलब्ध होगी.

यूजीसी नेट 2018 ने आवेदन में करेक्शन करने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अतिरिक्त शुल्क क्रेडिट / डेबिट कार्ड और ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. उम्मीदवार जो अपने यूजीसी नेट दिसंबर 2018 में परिवर्तन करना चाहते हैं. उन्हें आवेदन पत्र में करेक्शन के लिए आधिकारिक वेबसाइट ntanet.ac.in पर जाना होगा.

यूजीसी नेट दिसंबर 2018 की परीक्षा 9 से 23 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 19 नवंबर, 2018 को जारी किए जाएंगे. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए एक स्वायत्त संस्था है जिनका उद्देश्य उच्च शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश / फैलोशिप के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराना है.

एनटीए ने कहा है कि यदि निम्नलिखित कमियां उम्मीदवारों के आवेदन में पाई जाती हैं तो आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.

1- अस्पष्ट या धुंधली तस्वीर
2- बहुत गहरी या रंगीन पृष्ठभूमि
3- गलत आकार की फोटो
4- अनुचित फ्लैश के कारण लाल आँखें
5- चेहरे पर फोकस ना हो
6- आवेदन फोटो में उपर नीचे नहीं देख रहे हो
7- चेहरे / आंखों को छिपाने वाले काले धूप का चश्मा या फैंसी ग्लास नहीं पहना हो
8- खराब स्कैनिंग या बहुत छोटे आकार के कारण अदृश्य हस्ताक्षर
9- क्षैतिज तस्वीर और लबंवत हस्ताक्षर
10- एक हस्ताक्षर के बजाय एक रेखा या फैंसी सर्कल ड्राइंग

UPTET 2018: यूपीटेट 2018 के लिए फीस जमा करने का आज अंतिम दिन, ऐसे आसानी से फीस जमा करें @upbeb.org

https://www.youtube.com/watch?v=AME7YXwcb3U&t=9s

https://youtu.be/hng4S61lkWQ?list=PLMV50oGSD-IAQDrmuTHPu2ZOCPRXe3udl

Tags

Advertisement