UGC NET Admit Cards 2018: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए के द्वारा आयोजित यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जल्द जारी किए जाएंगे. यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2018 के लिए परीक्षा 19 नवंबर 2018 को आयोजित रकी जाएगी.
नई दिल्ली. UGC NET Admit Cards 2018: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 19 नवंबर 2018 को यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा. यूजीसी नेट 2018 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे. इस साल से एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करेगा. इससे पहले सीबीएसई के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता था.
एनटीए के द्वारा यूजीसी नेट 2018 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने उन सभी उम्मीदवारों के लिए जल्द प्रवेश पत्र जारी करेगी जिन्होंने 19 नवंबर 2018 को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2018 दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन किया है. परीक्षा के लिए तारीख और परीक्षा केंद्र की जानकारी दी जाएगी. यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2018 19 नवंबर को दो पारियों में आयोजित की जाएगी.
यूजीसी नेट 2018 परीक्षा 18 नवंबर से 22 नवंबर 2018 तक आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट परीक्षा 2018 की पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 से 1 बजे तक परीक्षा की दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि प्रवेश पत्र केवल आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा और किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट द्वारा नहीं भेजा जाएगा.
एनटीए के द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार यूजीसी नेट 2018 दिसंबर की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा के दिए 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्टिंग समय के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
https://www.youtube.com/watch?v=FFYJa_VyCSk