UGC NET 2019 June Exam: यूजीसी नेट 2019 एग्जाम की ये हो सकती है कट-ऑफ, जानें पूरी डिटेल्स www.ntanet.nic.in

UGC NET 2019 June Exam: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेट 2019 एग्जाम गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख 1 जुलाई है. जो अभ्यर्थी गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराना चाहते हैं वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर जाकर 1 जुलाई तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं.

Advertisement
UGC NET 2019 June Exam: यूजीसी नेट 2019 एग्जाम की ये हो सकती है कट-ऑफ, जानें पूरी डिटेल्स www.ntanet.nic.in

Aanchal Pandey

  • June 30, 2019 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. UGC NET 2019 June Exam: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेट 2019 एग्जाम देश भर के 237 शहरों के 615 सेंटरों पर 20 जून से 28 जून तक आयोजित की गई थी और आयोग द्वारा यूजीसी नेट एग्जाम का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा. 15 जुलाई को यूजीसी जून नेट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. यूजीसी नेट रिजल्ट घोषित होने से पहले अभ्यर्थियों के मन में होगा कि इस बार यूजीसी नेट एग्जाम की कट-ऑफ क्या होगी. यूजीसी एग्जाम में कितना मार्क्स मिलने पर नेट होगा और कितना नंबर मिलने पर जेआरएफ होगा.

एक्सपर्ट की मानें तो यूजीसी नेट पेपर-1 में जनरल कैटेगरी की कट-ऑफ 40-45 तक जा सकती है, जबकि ओबीसी वर्ग की कट-ऑफ 40-23 जा सकती है. वही दोनों विषयों को मिलाकर जिन अभ्यर्थियों को 65-70 प्रतिशत अंक मिलेंगे वो जेआरएफ के लिए क्वालिफाई होंगे, जबकि जिन स्टूडेंट्स को 55-65 प्रतिशत अंक मिलेंगे वो नेट के लिए क्वालिफाई होंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार यूजीसी नेट की परीक्षा में देश भर से कुल 9.42 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यूजीसी द्वारा नेट एग्जाम की आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है. अभ्यर्थी गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन 1 जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं. यूजीसी नेट एग्जाम की फाइनल आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद जारी किया जाएगा.

आपको बता दें कि यूजीसी में नेट की परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों को चयन जेआरएफ के लिए होता है उन्हें प्रति महीनें 32,200 रुपये स्कॉलरशिप 5 वर्षों तक दिए जाते हैं, हालांकि ये स्कॉलशिप उन्हीं को मिलती जो पीएचडी में एडमिशन लेते हैं. वही जो स्टूडेंट्स नेट के लिए क्लालिफाई होते हैं उन्हें स्कॉलशिप नहीं मिलती है. बिना यूजीसी नेट पास किए हुए कोई भी अभ्यर्थी अस्सिटेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन नहीं कर सकता है, चाहे उसके पास पीएचडी की डिग्री ही क्यों न हो.

https://www.youtube.com/watch?v=qB6v99vlod8

CSAB NEUT 2019: सीएसएबी एनईयूटी 2019 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की आखिरी तारीख 6 जुलाई, www.csab.nic.in पर करें चेक

Delhi Polytechnic CET 2019: दिल्ली पॉलिटेक्निक सीईटी में एडमिशन के लिए पहली सीट एलोकेशन लिस्ट जारी, जानें कब होगा डॉक्यूमेंट विरिफिकेशन और कैसे करे फीस भुगतान

Tags

Advertisement