Advertisement

UGC NET 2018 Dec Exam Date: यूजीसी नेट 2018 का शेड्यूल जारी, 18 से 22 दिसंबर तक होगी परीक्षा

UGC NET 2018 Dec Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट 2018 दिसंबर सत्र के लिए परीक्षा तिथियों में संशोधन किया है. संशोधित तिथियों के अनुसार, परीक्षा अब 18 से 22 दिसंबर तक दो पारियों में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
UGC NET 2018 UGC NET 2018 Admit Card
  • October 23, 2018 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UGC NET 2018 Dec Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2018 परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. यूजीसी नेट दिसंबर 2018 की परीक्षाएं 18 से 22 दिसंबर 2018 तक होंगी. एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है.

यूजीसी नेट दिसंबर 2018 की परीक्षाएं 18 दिसंबर 2018 (मंगलवार), 19 दिसंबर 2018 (बुधवार), 20 दिसंबर 2018 (गुरुवार), 21 दिसंबर 2018 (शुक्रवार), 22 दिसंबर 2018 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप की योग्यता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. परीक्षा दोनों पारियों में आयोजित की जाएगी.

यूजीसी नेट दिसंबर 2018 परीक्षा पहले सत्र में सुबह 9:30 से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार पहली शिफ्ट के उम्मीदवारों को सुबह 8:30 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग समय 1:30 बजे है. यूजीसी नेट दिसंबर 2018 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 19 नवंबर को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार 19 नवंबर 2018 से आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यकता होगी.

एनटीए के बारे में

एनटीए की स्थापना उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश / फैलोशिप के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए की गई है. इस साल एनटीए इंजीनियरिंग, चिकित्सा और प्रबंधन पाठ्यक्रम आयोजित करेगा.

IGNOU OPENMAT 2019: इग्नू ओपनमेट 2019 जनवरी सत्र के रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन @ Ignou.ac.in

https://www.youtube.com/watch?v=AME7YXwcb3U

Tags

Advertisement