नई दिल्ली. सीबीएसई ने रविवार 08 जुलाई को देश के 91 शहरों में 7वीं यूजीसी नेट परीक्षा 2018 आयोजित की थी. परीक्षा 84 विभिन्न विषयों में आयोजित की गई थी और इसके लिए कुल 11,48,235 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. ये संख्या पूर्व में आयोजित की गई यूजीसी नेट परीक्षाओं से ज्यादा है. इस परीक्षा की आंसर की (उत्तर कुंजी) अगस्त में जारी होने की उम्मीद है.
इस साल यूजीसी नेट 2018 में दो परिवर्तन किए गए थे. सबसे पहले दो उद्देश्य प्रकार के पेपर (सामान्य प्रकृति का पेपर -1 और 84 विषयों के बीच उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषय से पेपर -2) थे, जबकि पहले की परीक्षाओं में यूजीसी नेट 84 विषयों के बीच उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषय से तीन पत्र (सामान्य प्रकृति का पेपर -1 और पेपर -2 और पेपर -3) होते थे.
इस साल पहले की परीक्षाओं में आयोजित किए जाने वाले पेपर-2 और 3 को मर्ज कर दिया गया है. पेपर 2 में 50 और पेपर 3 में 75 प्रश्न होते थे. लेकिन अब इन दोनों पेपरों को मिलाकर पेपर -2 बना दिया गया है जिसमें 100 प्रश्न हैं. इसके लिए समय अवधि 2 घंटे की है. वहीं पहले पेपर की अवधि 1 घंटा 15 मिनट से घटाकर 1 घंटा कर दी गई है.
यूजीसी की नीतियों के अनुसार जो उम्मीदवार दोनों पेपरों में न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक हासिल करेंगे उन्हें नेट पास घोषित किया जाएगा. नेट पास उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र यूजीसी द्वारा जारी किए जाएंगे. वहीं सीबीएसई अगस्त 2018 में प्रतिक्रिया पत्रक (ओएमआर सीट) और सभी पेपरों की उत्तर कुंजी cbsenet.nic.in पर जारी करेगा. सीबीएसई के द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार देश भर में 2,082 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था.
SBI Clerk Prelims 2018: जल्द ही जारी होगा एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट @sbi.co.in
UPSC Prelims Result 2018: सिविल सेवा प्री परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को जारी हो सकता है @upsc.gov.in
उत्कर्ष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंदिर की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए…
पाकिस्तान के दो शहर लाहौर और मुल्तान में एयर क़्वालिटी इंडेक्स (AQI) 2000 के पार…
नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में ऊनी कपड़े हमारी त्वचा को ठंड से बचाते हैं,…
मुंबई/रांची/नई दिल्ली: पिछले महीने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार से कांग्रेस ने बड़ा सबक…
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
रांची/नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव में घुसपैठ का मुद्दा काफी जोर-शोर से उठ रहा है.…