Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UGC JRF and SRF Fellowship Increases: एससी, ओबीसी अल्पसंख्यक वर्गों के छात्रों के लिए खुशखबरी, यूजीसी ने बढ़ाई जेआरएफ और एसआरएफ फैलोशिप राशि

UGC JRF and SRF Fellowship Increases: एससी, ओबीसी अल्पसंख्यक वर्गों के छात्रों के लिए खुशखबरी, यूजीसी ने बढ़ाई जेआरएफ और एसआरएफ फैलोशिप राशि

UGC JRF and SRF Fellowship Increases, UGC Ne Badhai Fellowship Rashi: यूजीसी ने SC, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली जेआरएफ और एसआरएफ फैलोशिप में राशि बढ़ाने का फैसला किया है. छात्रों को जल्द ही जेआरएफ और एसआरएफ फैलोशिप की बढ़ी हुई राशि मिलनी शुरू हो जाएगी.

Advertisement
UGC JRF and SRF Fellowship 2019
  • November 17, 2019 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. UGC JRF and SRF Fellowship Increases: यूजीसी नेट जेआरएफ और एसआरएफ परीक्षा पास करने वाले या इस साल आवेदन करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने SC, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली फैलोशिप राशि को बढ़ाने का फैसला किया है. यूजीसी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. छात्रों को जल्द ही जेआरएफ और एसआरएफ फेलोशिप की बढ़ी हुई राशि मिलनी शुरू हो जाएगी.

आपको बता दें कि यूजीसी ने विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के लिए फैलोशिप की संशोधित राशि को मंजूरी दे दी है. फेलोशिप राशि में बढ़ोतरी के बाद जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) उम्मीदवारों को 31,000 रुपये और सीनियर रिसर्च फेलोशिप (SRF) उम्मीदवारों को 35,000 रुपये फेलोशिप राशि के रूप में मिलेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले जेआरएफ छात्रों को 25,000 रुपये और एसआरएफ छात्रों 28,000 रुपये दिए जाते थे.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार ने निम्नलिखित फैलोशिप के लिए फेलोशिप राशि में वृद्धि की घोषणा की है.

  • नेशनल फेलोशिप फॉर एससी (NFSC)
  • नेशनल फेलोशिप फॉर ओएससी (NFOBC)
  • मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप (MANF)

ये भी पढ़ें: UGC NET December Admit Card 2019: यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड ntanet.nic.in

वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन की मानें तो JRF और SRF फैलोशिप की संशोधित दरों को 1 जनवरी, 2019 से लागू किया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, ‘एचआरए 8%, 16% और 24% की संशोधित दर पर भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार शहर, स्थान पर लागू होता है, जहां पर रिसर्च फैलो रिसर्च कर रहा है.’  

NTPC Recruitment 2019: एनटीपीसी ने कई पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, यहां क्लिक कर जानें कैसे करें आवेदन 

Indian Navy Recruitment 2019: इंडियन नेवी ने कई पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें आवेदन की अर्हता और चयन प्रकिया जुड़ी पूरी डिटेल्स indiannavy.nic.in 

RRB Group D 2019 Exam Date: आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम डेट किसी भी वक्त हो सकता है जारी, देखें लेटेस्ट अपडेट www.rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement